Udaipur News: रीट भर्ती परीक्षा में पेपर आउट मामले में मंगलवार को राजधानी जयपुर में हुए प्रदर्शन में बीजेपी कार्यक्रताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज उदयपुर में धरना दिया गया. पार्टी के कार्यक्रताओं ने बुधवार को इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और पड़ाव डाल दिया.


पुलिस बल किया तैनात
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक रीट भर्ती में पेपर आउट मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक रुकेंगे नहीं. इधर प्रदर्शन को देख कलेक्ट्रेट के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.


'100 कार्यकर्ताओं का आईं चोट'
बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने बताया कि परीक्षा में रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी और भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस से मुख्यमंत्री निवास तक कूच किया था. इस दौरान लाठीचार्ज में 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. इसी को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर विरोध जता रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग है कि सीबीआई की जांच की जाए जिससे मामले में स्पष्टता आए.


सीबीआई की मांग
उन्होंने आगे कहा जिस प्रकार से प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है चाहे आरएएस परीक्षा परिणाम हो या माध्यमिक शिक्षा में नियुक्ति वाली बात हो. पहले ही बता दिया था कि रीट परीक्षा में ऐसा होने वाला है फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई. जब अब अपराधियो को पकड़ा है तो सरकार में बैठे मंत्रियों के लिंक आ रहे हैं. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद बीजेप ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें रीट भर्ती परीक्षा में पेपर आउट मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona News: क्या दिल्ली में खुलेंगे स्कूल? 4 फरवरी को एलजी की अगुवाई में DDMA की होगी अहम बैठक


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी कल करेंगे इन दो बड़ी योजनाओं का उद्घाटन, रायपुर में जलेगी 'अमर जवान ज्योति'