Rajasthan News: ईरान की फ्लाइट महान एयर का विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. ये विमान ईरान से चीन जा रहा था, इस समय भारतीय वायु सीमा में मौजूद इस विमान में बम की सूचना लाहौर एटीएस ने जारी की उसके बाद दिल्ली व जयपुर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर किए गए. 


सूत्रों से मिली जानकारी में दिल्ली एयरपोर्ट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने के लिए डिमांड की गई थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई हालांकि बम होने की सूचना है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. वहीं साथी यह विमान अब भारतीय वायु सीमा से निकल चुका है. विमान में बम की सूचना को एक अफवाह होने की अंदेशा जताया जा रहा है. 


जयपुर में भी अलर्ट
विदेशी एयरलाइंस महान एयर की फ्लाइट में थी फ्लाइट संख्या W-581 ईरान से जा रही है. चीन के ग्वांगझू, सुबह करीब 9:30 बजे विमान के पायलटों ने दिल्ली ATC से किया था संपर्क, इमरजेंसी में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी. इस दौरान करीब पौने घंटे विमान दिल्ली के एयरस्पेस में होल्ड पर रहा, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई. अब विमान अगले 2 घंटे में चाइना के एयरपोर्ट पर लैंड होगा. जयपुर एयरपोर्ट ATC को भी सतर्कतावश सूचना दी गई थी. बताया जा रहा है कि बाद में जयपुर एयपोर्ट को लैंडिंग की इजाजत दे दी गई.


ये भी पढ़ें


Kota News: सरकारी कॉलेज में 25 हजार रैंक पर भी मिलेगी सीट,9 लाख स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का इंतजार


AIIMS Jodhpur Recruitment 2022: एम्स जोधपुर में फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां