Bundi Crime News: जैन मंदिर में दर्शन के बहाने चांदी के छत्र और कलश लेकर फरार हुआ कपल, CCTV में वारदात कैद
मंदिर से इन दोनों ने चांदी के 13 छत्र, चांदी के 5 कलश, 5 पंचमेरू चुराए लिए. इन सभी का वजन लगभग 2 किलो 500 ग्राम बताया जा रहा है.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में एक युवक और युवती ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों मंदिर में दर्शन करने के बहाने घुसे और जो हाथ लगा उसे चुरा कर ले गए. घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. जब मंदिर समिति से जुड़े लोग यहां पहुंचे तो उन्हें सामान अस्त-व्यस्त नजर आया, जिससे पता चला कि मंदिर में चोरी की वारदात घटित हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद इंद्रगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो युवक-युवती चोरी करते हुए नजर आए. मंदिर से इन दोनों ने चांदी के 13 छत्र, चांदी के 5 कलश, 5 पंचमेरू चुराए लिए. इन सभी का वजन लगभग 2 किलो 500 ग्राम बताया गया.
मिनटों में चोरी कर हुए फरार
इंद्रगढ़ थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि क्षेत्र अग्रवाल जैन मंदिर से एक युवक और युवती चांदी के छत्र, कलश, पंचमेरू ले गए. मंदिर समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र जैन ने चोरी की रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट व सीसीटीवी फुटेज के अनुसार ये दोनों सुबह करीब साढ़े दस बजे मंदिर पर आए और 10 से 12 मिनट के बीच चांदी के सामानों को अपने बैग में रखकर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द आरोपी पुलिस पकड़ में होंगे. उधर मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन ने बताया कि घटना के बाद से समाज में आक्रोश से पुलिस से रिपोर्ट देकर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है. भगवान के चुराए गए छत्रों को भी बरामद करने की मांग की है.
युवक - युवती पर नहीं हुआ शक
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने युवक-युवती को आते हुए देखा था. लेकिन इन पर शक नहीं हो पाया कि यह चोर है. वैसे भी मंदिर पर श्रद्धालु सुबह के वक्त ज्यादा आते रहते हैं. ये दोनों जैन मंदिर के पास बगैर नंबर की स्कूटी को खड़ा कर मंदिर में चले गए. दोनो ने मुंह पर ढक रखा था. पहले दोनों मंदिर में अंदर गए और बाद में युवती मंदिर के गेट पर निगरानी के लिए खड़ी हो गई थी. कुछ ही देर में सामानों को चुराकर बेग में रखकर चले गए.
कुछ युवकों ने किया था दोनों का पीछा
थाना अधिकारी हरीश भारती ने बताया कि स्कूटी सवार युवक-युवती आते समय बस स्टैंड से पुराने अस्पताल के पास से मंदिर पर आए थे. लेकिन वारदात करने के बाद रास्ता बदला और नए मंदिर से टिपटा गणेश मंदिर होकर कचहरी दरवाजे से होकर मेगा हाइवे होते हुए टोल प्लाजा पार कर आगे निकल गए. यह दोनों इन रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैद में भी कैद हुए है. थाना अधिकारी हरीश भारती ने बताया कि मंदिर के बाहर मौजूद मनोज जैन नामक एक युवक को इन दोनों पर शक भी हुआ था. वारदात करते समय स्कूटी का युवक ने बाइक से पीछा भी किया लेकिन सकड़ी गलियों और स्पीड ज्यादा होने के चलते वह पीछा नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ें
Bhilwara Crime News: गुजरात कमाने गया पति तो पत्नी को पड़ोसी से हुआ इश्क, फिर हुआ ये अंजाम
Beawar News: बेटे के बदले बेटी को दिया जन्म तो बहु को घर से निकाला, पति सहित पांच लोगों पर केस दर्ज