Bhilwara Crime News: गुजरात कमाने गया पति तो पत्नी को पड़ोसी से हुआ इश्क, फिर हुआ ये अंजाम
पुलिस के मुताबिक युवती के पड़ोसी के साथ प्रेम संबंध थे और जब आरोपी को पता चला कि युवती गर्भवती है तो उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.
![Bhilwara Crime News: गुजरात कमाने गया पति तो पत्नी को पड़ोसी से हुआ इश्क, फिर हुआ ये अंजाम Rajasthan News Boyfriend killed girlfriend in Bhilwara accused arrested ann Bhilwara Crime News: गुजरात कमाने गया पति तो पत्नी को पड़ोसी से हुआ इश्क, फिर हुआ ये अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/8840d592978a964bff678dc90f298f03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस ने एक विवाहिता की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. अजमेर जिले में मांगलियावास थाना क्षेत्र के लीडी गांव में जिस महिला की हत्या हुई उसने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था. प्रेमी उसे बेइंतहा बेइंतहा मोहब्बत करता था और उसने साथ निभाने का वादा करते हुए विवाह कर लिया. जानकारी के मुताबिक पति अपनी प्रेमिका और परिवार की इच्छाएं पूरी करने के लिए पैसे कमाने की चाह में गुजरात गया. पति के पीछे से पत्नी को पड़ोसी युवक से इश्क हो गया. इसके बाद युवती गर्भवती हो गई. जब आशिक को पता चला कि उसकी प्रेमिका की कोख में पल रहा बच्चा उसका है तो उसके होश उड़ गए. बड़े शातिर अंदाज में उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.
सास ने दी थी बहू के मौत की शिकायत
मांगलियावास थानाधिकारी सुनील टाडा ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि लीडी में रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत की कि 28 मार्च 2021 की रात को उनकी बहू खाना खाकर सो गई थी. सुबह करीब सात बजे गांव के छोटे बच्चों ने आकर बताया कि वह फर्श पर लेटी है और कुछ बोल नहीं रही. हमने और गांव के अन्य व्यक्तियों ने जाकर देखा तो बहू की मौत हो चुकी थी. वहीं मृतका की सास की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया.
खुलासे के लिए एसपी ने बनाई टीम
वहीं अजमेर एसपी विकास शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक मोहम्मद इस्लाम खान की देखरेख में मामले की गंभीरता के मद्देनजर टीम बनाई गई. इसके साथ आरोपियों की तलाश और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ शुरू की. अनुसंधान के दौरान तकनीकी जांच व पूछताछ से पता लगा कि युवती को किराए के घर के सामने रहने वाले 30 वर्षीय रेखराज से इश्क हो गया था. बताया जा रहा है कि युवती और रेखराज के बीच करीब 7-8 महिनों से अवैध संबंध थे. युवती पांच माह की गर्भवती थी और उसकी कोख में पलने वाला बच्चा रेखराज का होने का दावा युवती रेखराज से करती थी.
गुस्से में आकर दीवार से टकराया सिर
थानाधिकारी टाडा ने बताया कि युवती और रेखराज के बीच अन्य से नाजायज संबंध होने का शक था. उन दोनों के बीच हमेशा साथ रखने की बात को लेकर भी नोकझोंक होती रहती थी. घटना 28-29 मार्च 2021 की रात की है, जब इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में रेखराज ने युवती को जोरदार धक्का दे दिया. युवती का सिर दीवार की किनारी से टकराने के बाद वो नीचे फर्श पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
Beawar News: बेटे के बदले बेटी को दिया जन्म तो बहु को घर से निकाला, पति सहित पांच लोगों पर केस दर्ज
Bundi News: नेशनल हाईवे जाम मामले में 26 आरोपियों ने किया सरेंडर, 39 लोगों पर दर्ज था केस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)