Rajasthan Crime News: राजस्थान में दिल दहला देने वाला एक संगीन मामला सामने आया है. यहां एक लड़की की सगाई तोड़ने से नाराज लड़के वालों ने लड़की के काका पर जानलेवा हमला किया और उसकी नाक काटकर ले गए. मामला बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र का है. इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. वारदात के बाद पीड़ित के भतीजे की रिपोर्ट पर बाड़मेर पुलिस ने दस नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


एसपी के पाबंद करने पर भी कर दी वारदात
बाड़मेर जिले में शिव थाना क्षेत्र के नागणासर झांफली कला गांव निवासी मदन सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसमें उन्होंने बताया कि चचेरी बहन की सगाई नहीं करने से नाराज लड़के वाले परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. कुछ समय पूर्व शिकायत के बाद बाड़मेर एसपी ने आरोपियों को पाबंद किया था. इसके बावजूद वो लोग धमकियां देते रहे थे.


हथियारों से लैस होकर किया जानलेवा हमला
मदन सिंह ने आगे बताया कि पिछली 10 अगस्त को काका कमल सिंह सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए घर से बाहर जा रहे थे. रास्ते में चुतर सिंह, हुकम सिंह, सुरसिंह, प्रभुसिंह, रेवंत सिंह, शैतान सिंह, कस्तूर सिंह, मांगसिंह, सोहन सिंह, तगसिंह हथियारों से लैस होकर कस्तूरसिंह की गाड़ी में सवार होकर आए. सभी ने मिलकर कमल सिंह पर जानलेवा हमला बोल दिया. धारदार हथियार से वार कर कमल सिंह की नाक काटकर साथ ले गए. चीख-पुकार सुनकर मैं और मेरा भाई मनोहर सिंह दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल काका को उपचार के लिए शिव अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें गंभीर हालत में बाड़मेर राजकीय अस्पताल और फिर अहमदाबाद रैफर किया. अभी उनका इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में जारी है.


10 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
मदन सिंह की रिपोर्ट पर शिव थाना पुलिस ने सुवाला गांव निवासी चुतर सिंह पुत्र दीपसिंह, हुकम सिंह पुत्र भोमसिंह, सुरसिंह पुत्र रायसिंह, प्रभुसिंह पुत्र दीपसिंह, रेवंत सिंह पुत्र भोमसिंह, शैतान सिंह पुत्र आम्बसिंह, कस्तूर सिंह पुत्र भोमसिंह, मांगसिंह पुत्र डाउसिंह, सोहन सिंह पुत्र सुरसिंह एवं जसे का गांव निवासी तगसिंह वाटेयाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक अनूपाराम कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में रेवंत सिंह, कस्तूर सिंह, प्रभुसिंह को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


बिना थानेदार संचालित हो रहा थाना
जिस शिव थाना क्षेत्र में यह संगीन वारदात घटित हुई है वहां वर्तमान में कोई थानाधिकारी नहीं है. पूर्व में तैनात थानाधिकारी हंसाराम को एसपी ने दुर्घटना के एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सप्ताह पहले लाइन हाजिर कर दिया था. तब से इस थाने में नए थानेदार की नियुक्ति नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: आतंकी हमले में शहीद जवान के गांव में मातम, फौजी पिता बोले- दुश्मनों को मारकर शहीद हुआ बेटा


Har Ghar Tiranga: आज से 'हर घर तिरंगा अभियान' शुरू, CM अशोक गहलोत बोले- इस अवसर को यादगार बनाएं