Udaipur Crime News: डूंगरपुर जिले में 15 सितंबर को हुए कपल के डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस खुलासे में पुलिस ने चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है. खुलासे में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. इसमें अवैध संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस केस में जिस नाबालिग को गिरफ्तार किया है उसकी विधवा मां से मृतक व्यक्ति और गिरफ्तार हुए चाचा जो कि विधवा के देवर हैं, दोनों के साथ अवैध संबंध थे. गिरफ्तार आरोपी ने मृतक को रास्ते से हटाने के लिए अपने भतीजे यानी विधवा के ही बेटे को प्लानिंग में शामिल किया और हत्या को अंजाम दिया.


यह हुई थी घटना
डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि इस कहानी में चार किरदार है. मणिलाल, इसकी भाभी विधवा महिला, विधवा का पुत्र नाबालिग और विधवा का एक और देवर मृतक रामा. मणिलाल और रामा भाई है. 14 सितंबर रात के समय की घटना है. मणिलाल व बाल अपचारी दोनों अपने खेत में बैठकर शराब पीते हुए बातचीत कर रहे थे. उसी समय अभियुक्त मणिलाल ने बाल अपचारी को बताया की तेरी मां के साथ बड़े भाई रामा भगोरा के बिच दो साल से अवैध संबंध चल रहा है. आज दोनों मिलकर मेरे बड़े भाई रामा भगोर की हत्या कर देते हैं. 


ऐसे अंजाम दी वारदात
अभियुक्त मणिलाल के द्वारा बाल अपचारी को उक्त बात से उकसाने पर बाल अपचारी अपने घर से तलवार लेकर अपने काका मणिलाल के पास वापस खेत में गया. जहा से दोनों रात 11 बजे के लगभग रामा भगोर के घर पर पहुँच. देखा तो रामा भगोरा और उसकी पत्नि आशा भगोरा दोनो एक ही चारपाई पर साये हुए थे. जिस पर मणिलाल के कहने पर बाल अपचारी ने तलवार से रामा भगोरा पर वार किया जिससे आशा भगोरा जाग गई तो उस पर भी वार कर दिया. ताबड तोड़ वार करने से दोनों की मौत हो गई. अभियुक्त मणिलाल व बाल अपचारी दोनों ने मिलकर उक्त हत्या को अंजाम दिया है.


रास्ते से हटाना चाहता था
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मणिलाल रामा को अपने रास्ते से हटाना चाहता था. वह खुद इस हत्या लो अंजाम नहीं देना चाहता था. इसी कारण उसने प्लानिंग की और अपने भतीजे की इसमें शामिल किया. मां का हवाला देते हुए उसे उकसाया और हत्या को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें


Jaisalmer News: लड़कियों की तरह फोन पर आवाज निकालते फिर जाल में फंसा लूट लेते लाखों रुपये, पुलिस ने किया पर्दाफाश


Jaipur News: गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए महायज्ञ, जयपुर महापौर बोलीं- संक्रमण कम नहीं होने तक रहूंगी नंगे पैर