Rajasthan News: नूपुर शर्मा को मारने की पाकिस्तानी साजिश! BSF ने श्रीगंगानगर से घुसपैठिए को पकड़ा
राजस्थान के श्रींगगानगर में बीएसएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर से एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. दावा है कि ये शख्स नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारत आया था.
Rajasthan News: बीएसएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर से एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. दावा है कि ये शख्स नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारत आया था. बीएसएफ ने इसे राजस्थान के श्रींगगानगर से गिरफ्तार किया है. पांच एंजेंसियां इस घुसपैठिए से पूछताछ कर रही हैं.
पांच एजेंसी कर रहीं पूछताछ
मिली जानकारी के मुताबिक घुसपैठिए का नाम रिजवान बताया जा रहा है, जो कि पाकिस्तान के पंजाब के मंडी बहाव बीन का रहने वाला है. रिजवान ने मौलवियों की बैठक में खौफनाक प्लान बनाया था और नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि रिजवान को हिंदुमलकोट चेकपोस्ट के खंखा चेकपोस्ट में भारत की सीमा में प्रवेश करते पकड़ा गया है. घुसपैठिए से फिलहाल पांच एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.
हिंदुमलकोट में घुसने की थी योजना
बताया जा रहा है कि रिजवान पाकिस्तान के मंडी भाउद्दीन इलाके में मौलवियों की बैठक में शामिल हुआ था. इससे पहले रिजवान ने पहले पाकिस्तान के मंडी भाउद्दीन इलाके से लाहौर में घुसने की कोशिश की थी मगर सफलता नहीं मिली. उसके बाद साहीवाल होते हुए हिंदुमलकोट में घुसने का प्लान बनाया.
नूपुर शर्मा की हत्या का था प्लान
जानकारी के मुताबिक भारत में घुसने के बाद श्रीगंगानगर से अजमेर शरीफ दरगाह जाने का प्लान था. दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद नूपुर शर्मा की हत्या करने की योजना बनाई थी. 8वीं पास रिजवान हिंदी, उर्दू और पंजाबी भाषा जानता है.
'धार्मिक रूप से प्रेरित होकर आया भारत'
श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने कहा "घुसपैठिया नूपुर शर्मा के बयानों पर कार्रवाई करने के लिए भारत आया था. उसे पता नहीं था कि वह कहां रहती हैं, वह सिर्फ धार्मिक रूप से प्रेरित होकर ही सीमा पार आ गया."
ये भी पढ़ें
Udaipur News: तीन व्यापारियों को गला काटने की धमकी के बाद डर के साए में परिवार, नहीं खोल रहे दुकान