Rajasthan News: राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई है. श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में बीएसएफ (BSF) के जवानों ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिये को गोली मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि श्रीकरणपुर में हरमुख चेक पोस्ट के पास यह घटना हुई है. यहां एक घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ से भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था.
बीएसएफ जवानों ने उसे देखा तो उसे चेतावनी दी कि वो सीमा पार ना करे, लेकिन उस घुसपैठिए ने बीएसएफ जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की. जब बीएसएफ के जवानों ने देखा कि घुसपैठिया उनके चेतावनी देने के बाद भी माना नहीं तो बीएसएफ के जवानों ने उसपर फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उस घुसपैठिये की मौत हो गई.
घुसपैठिये के शव से मिलीं कई चीजें
घुसपैठिये के शव की तलाशी लेने पर कोई पहचान पत्र नहीं मिला, लेकिन सिगरेट का एक पैकेट, एक लाइटर, एक माचिस की डिब्बी, 10 रुपये का पाकिस्तानी नोट और इसके अलावा एक दवाई का पत्ता और एक माचिस के टुकड़े पर पेन से कुछ लिखा हुआ मिला है. घटना के बीएसएफ जवानों ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद पाक रेंजर्स ने फिलहाल शव लेने से इनकार कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाक रेंजर्स ने इस व्यक्ति को पाकिस्तानी नागरिक होने से इंकार कर दिया है.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
सोमवार शाम को दोबारा हुई फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स ने कहा है कि वे इस व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. तब तक शव को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. मृतक घुसपैठिया एक पैर से दिव्यांग था. वो बैसाखी के सहारे चलते हुए तारबंदी की तरफ आ रहा था. वहीं आपकों बता दें कि पिछले कुछ महीनों पहले भी श्रीगंगानगर जिले के ही अनूपगढ़ सेक्टर में भी एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया था. उसके पास से पाकिस्तानी नागरिक होने का पहचान पत्र भी मिला था.