Jaisalmer News: अमृत महोत्सव को लेकर बीएसएफ ने पश्चिमी राजस्थान से जुड़ी सरहदीय सीमा पर खास तैयारियां की हैं तिरंगे को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में घर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ इन दिनों तिरंगा रैली निकालकर लोगों ने तिरंगे को लेकर देश भक्ति की भावना जगा रहा है.


दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बीएसएफ ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटी है. सरहद के रेतीले टीलों पर वोट पर तिरंगा रैली से लेकर शहर और आसपास के गांव में रहने वाले नागरिकों को बीएसएफ अवेयर कर रही है.


तिरंगा यात्रा का आयोजन
बीएसएफ 92वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट संजय चौहान ने बताया कि गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर झंडा कार्यक्रम के शक्ति वाहिनी के मुख्यालय से लेकर चुरनी गांव से होते हुए रूपसी गांव तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. 


निकाली बाइक रैली
कमांडेंट संजय चौहान ने वाहिनी मुख्यालय सर से हर घर तिरंगा बाइक रैली झंडी दिखाकर रवाना की तिरंगा यात्रा में वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस रैली का उद्देश्य जन-जन को देश के राष्ट्र ध्वज तिरंगे के बारे में जागरूक करना है और उनमें राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान पैदा करना है.


ये भी पढ़ें


Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां तेज, जोधपुर में बढ़ी तिरंगे वाली पगड़ी की बड़ी डिमांड


Har Ghar Tiranga: भारत-पाक सीमा के रेतीले टीलों पर जवानों ने फहराया तिरंगा, आजादी के 75 साल पूरे होने का मनाया जश्न