Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी की राजस्थान इकाई ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. बसपा ने अपने सभी विधायकों को निर्देश देते हुए कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ वोट करने को कहा है. साथ ही पार्टी ने ये भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दलित विरोधी हैं इसलिए निर्दलीयों को अपना मत दें. जबकि बसपा के सभी छह विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये हैं. 


निर्दलीय उम्मीदवार को ही अपना मत दें- बसपा
बहुजन समाज पार्टी ने निर्णय लिया है कि हमारे सभी छह विधायक सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवार को ही अपना मत देंगे. बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देने का मतलब व्हिप का उल्लंघन माना जाएगा, जिसको लेकर इन सभी छह विधायकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान में बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए छह विधायकों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगिंदर सिंह अवाना, वाजिब अली, संदीप कुमार, लाखन सिंह और दीपचंद शामिल हैं.


Udaipur Mango Festival: उदयपुर में इस तारीख से शुरू होगा मैंगों फेस्टिवल, 46 प्रकार की वैराएटी का चख सकेंगे स्वाद


बसपा के छह विधायकों ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा पार्टी के चिन्ह पर छह विधायक जीतकर आये थे. जीतने के बाद सभी छह विधायकों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. जिनके खिलाफ बसपा पार्टी ने दलबदल कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रखी है इसीलिए बसपा ने छह विधायको के लिये व्हिप जारी की है.


प्रदेशाध्यक्ष ने क्या कहा बसपा 
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि हमारी पार्टी के चुनाव चिन्ह से छह विधायक राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीते थे. हाल ही में होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में बसपा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बीजेपी और कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं है. यह दोनों ही पार्टियां दलित विरोधी हैं. कांग्रेस और बीजेपी द्वारा राज्यसभा चुनाव में खड़े किए गए उम्मीदवारों का बसपा विरोध करती है.


Jodhpur News: शुल्क लगने से बूस्टर डोज नहीं लगवा रहे लोग, टीके के फ्री होने का कर रहे इंतजार