(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में बजट के लाले, क्रिकेट भी हाफ पेंट पहन खेलने को मजबूर खिलाड़ी
सभी 6 खेलों में उपकरण से लेकर ड्रेस तक के लिए केवल 3 हजार 150 रुपये का ही बजट दिया गया है. खिलाड़ी हाफपेंट में ही क्रिकेट खेलने को मजबूर हैं.
Udaipur News: राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक का दूसरे चरण सोमवार 12 सितंबर को शुरू हुआ. लगा था कि पंचायत स्तर पर होने के बाद ब्लॉक स्तर पर जोश, उमंग और बेहतर सुविधाओं से युक्त होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. क्योंकि बजट ही कम हो गया. इसके कारण क्रिकेट जिस खेल में लोवर टीशर्ट जरूरी है. उसमें ही बजट हाफ पैंट कर दिया गया. यानी बजट कम करने के कारण खिलाड़ियों को हाफ पैंट मिली जिससे इसी में खेलना पड़ा. हालांकि कुछ छात्र लोवर में भी दिखाए दिए जो अपने स्तर पर ही लेकर आए लेकिन ज्यादातर हाफ पैंट में क्रिकेट ग्राउंड में खेलते नजर आए.
मात्र 3000 रुपये बजट
ग्राम स्तर के बाद अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू हुई जिसमें ग्राम पंचायत से चयनित ब्लॉक में पहुंचे और यह जो 15 सिंतबर तक चलेगी. चौंकाने वाली बात है कि सभी 6 खेलों में उपकरण से लेकर ड्रेस तक के लिए केवल 3 हजार 150 रुपये का ही बजट दिया गया है. इसी वजह से स्कूलों ने बच्चों की ड्रेस भी आधी कर दी है. क्योंकि एक हाफ पेंट 150 रुपए का है और लोअर 300 रुपए का. प्रदेश में सभी खिलाड़ियों को हाफपेंट में ही क्रिकेट खेल रहे हैं. कबड्डी और खो-खो हाफ पैंट में खेल सकते हैं और खिलाड़ी खेलते है लेकिन क्रिकेट में संभव नहीं.
ये नियम भी चर्चा में
पहले भी बजट के कारण ग्रामीण ओलंपिक में क्रिकेट चर्चा में आ चुका है. एक मैच में फिक्स गेंद देने पर गुम हो जाने के डर से 6 लगाने पर आउट का नियम लाया गया. इससे खिलाड़ी सिक्स नहीं लगाएंगे और गेंद गुम नहीं होगी. यह नियम भी चर्चाओं का विषय बना था.
ये भी पढ़ें