Budget Session in Rajasthan: 15वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के बाद शुरुआत हो चुकी है और अब आज से यानी गुरुवार से तीखी बहस की शुरुआत होगी. बड़ी बात यह है कि राजस्थान की राजनीति में अहम माने जाने वाले मेवाड़ के 6 भाजपा विधायकों ने जन मुद्दों पर 162 प्रश्न दागे हैं. जिसमें भर्ती परीक्षा, खेल मैदान, पानी, बिजली, एमएलएसयू कुलपति विवाद सहित अन्य मुद्दों पर प्रश्न है. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने 25 प्रश्न पूछे हैं.
उदयपुर ग्रामीण विधायक ने लगाए हैं 55 सवाल
उदयपुर से सर्वाधिक 55 सवाल उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने लगाए हैं. मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने 10 सवाल, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी ने 12 सवाल और सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने 24 सवाल लगाए हैं. वल्लभनगर कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत, खेरवाड़ा कांग्रेस विधायक दयाराम परमार और भाजपा गोगुंदा विधायक प्रताप भील ने कोई भी सवाल नहीं लगाया है. धरियावद उपचुनाव में जीते कांग्रेस विधायक नगराज मीणा ने भी कोई सवाल नहीं लगाया है.
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने 36 प्रश्न लगाए हैं
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग, सुविवि कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह के खिलाफ विधानसभा में कई प्रश्न लगाए हैं. कुलपति की यूनिवर्सिटी में नियुक्ति से लेकर कुलपति के यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के साथ हुए विवादों से जुड़े कई प्रश्न लगाए हैं. इसके अलावा आयड़ विकास, पशु चिकित्सकों के स्वीकृत पदों आदि से जुड़े प्रश्न किए.
विधायकों ने बजट सत्र के लिए लगाए हैं यह सवाल
-उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने क्षेत्र में नई पुलिस चौकी, शहर के हाथीपोल थाने में डीएसपी ऑफिस, आरपीएससी एवं आरएसएमएसएसबी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं उदयपुर में रिक्त शिक्षकों के पद, उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत में सीवरेज का पानी, उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में चोरी के प्रकरण, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने से जुड़े आदि प्रश्न लगाए हैं.
-विधायक अमृतलाल मीणा में डीएमएफटी में जमा राशि, कृषि ऋण में देरी, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया गया वेट, पंचायत समितियों के माध्यम से नरेगा कार्य, जनता को पेयजल उपलब्ध, प्रदेश की पंचायत समितियों में खेल मैदान का निर्माण, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से जुड़े सवाल किए.
- विधायक बाबूलाल खराड़ी ने शिक्षाकर्मी एवं पैराटीचर्स की मांगों, कोटड़ा के लिए बजट घोषणा, 250 की आबादी के गांवों को डामर सड़क से जोड़ने, मां-बाड़ी, कोटड़ा कृषि मंडी के काम, विद्यालय भवनों की मरम्मत, जनजाति व्यक्तियों के आत्मरक्षा के लिए हथियार टोपीदार बंदूकों के लाइसेंस नवीनीकरण से संबंधित आदि सवाल किए हैं.
- राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने रोजगार गारंटी योजना, पेयजल आपूर्ति, खेल ग्राउंड बनाने, सड़क सुरक्षा में खर्च बजट, शराब से संबंधित प्रश्न किए हैं.
- मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने साइबर ठगी, राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने, जनता क्लीनिक खोलने, पहाड़ियों की अवैध कटाई से संबंधित प्रश्न किए हैं.
यह भी पढ़ें: