Rajasthan Job Vacancies: राजस्थान में साल 2022- 23 में बंपर भर्तियां निकाली गई है. इसमें विभिन्न पदों पर 1 लाख भर्तियां है. साथ ही सरकार का दावा है कि अब तक 1.29 लाख से अधिक पदों पर तो नियुक्तियां हो चुकी हैं और 1 लाख अन्य पदों पर नियुक्तियां प्रोसेस में हैं.   1 लाख भर्तियों में शिक्षा विभाग में शारीरिक प्रशिक्षक, प्राध्यापक, अध्यापक द्वितीय श्रेणी, वन विभाग में वन रक्षक, कृषि विभाग में इंजीनियर पद पर भर्तियां होगी. इसकी घोषण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है.


चीटिंग रोकने एंटी सेल गठित
शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण से कई युवाओं का भविष्य दांव पर लगा. आगे ऐसा ना हो इसके लिए स्पेशल ऑपेरशन ग्रुप में एक एंटी चीटिंग सेल स्थापित की गई है. जो लगातार होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं पर नजर बनाए हुए हैं. 


इन पदों पर होगी भर्तियां
25 सितंबर को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 के पद पर 5546, अक्टूबर में प्राध्यापक पद पर 6000, अक्टूबर में ही वनपाल और वन रक्षक पद पर 2399, 17-24 सितंबर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय पद पर 9760, सितंबर में ही पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड तृतीय पद पर 460, कृषि विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर 189 भर्तियां होगी. 


इन पदों पर प्रक्रियाधीन
भर्तियां कुछ होने वाली है और कुछ प्रक्रियाधीन है. प्रक्रियाधीन भर्तियों में अध्यापक (48000), ग्राम विकास अधिकारी (5396), पुलिस कांस्टेबल (4588), प्रयोगशाला सहायक (1019), कनिष्ठ अभियन्ता (1092) पशुधन सहायक (1436), बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक (9852), वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक (295), सहायक सांख्यिकी अधिकारी (218) प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) (102), वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) (417). सहायक निदेशक (फॉरेंसिक साइंस), वरिष्ठ वैज्ञानिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, कनिष्ठ भू-भौतिकविद्, भू-जल वैज्ञानिक तकनीकी सहायक (रसायन और भू-जल) कृषि अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी, ऑक्यूपेशनल पैरापिस्ट हॉस्पिटल केयर टेकर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी और हाउसकीपर प्रमुख हैं.


मुख्यमंत्री गहलोत ने यह कहा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं को संबल प्रदान करने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने का सदैव प्रयास किया है. जिससे वे अपने जीवन में सफल हों और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें. हमारी सरकार भर्तियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से कराने के लिए कटिबद्ध है. भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं को रोकने के लिए SOG में Anti Cheating Cell का गठन किया जा चुका है. जिससे योग्य युवाओं को उनके हक से वंचित न होना पड़े. युवाओं की प्रतिभाओं को निखारते हुए उन्हें प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिए मदद की जा रही है. राज्य सरकार का सदैव यही प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं के पास रोजगार हो. इसी के लिए हम निरन्तर प्रयासरत है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: 'स्वास्थ्य सेवाएं फ्री हैं अगर किसी ने पैसे लिए तो खैर नहीं'- मंत्री परसादी लाल मीणा


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में उछाल जारी, एक दिन में मिले 400 से ज्यादा मरीज, दो की मौत