Bundi News: कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में बंद रहा बूंदी, प्रदर्शनकारियों ने की हत्यारों को फांसी देने की मांग
Kanhaiyalal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को बूंदी में बंद रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) के विरोध में सोमवार को सर्व समाज (Sarva Samaj) की ओर से बंद रखा गया. सर्व समाज ने बाजार (Market) बंद रखने के लिए आह्वान किया था. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस (Police) तैनात रही. हत्याकांड से आक्रोशित हिंदू समाज (Hindu Community) के लोगों ने हजारों की संख्या में सामूहिक रूप से जुलूस (Procession) निकाला और राष्ट्रपति (President) के नाम जिला कलेक्टर (District Collector) को ज्ञापन सौंपा. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपियों फांसी की सजा दी जाए. प्रदर्शन को देखते हुए बूंदी जिला कलेक्ट्रेट भी छावनी में तब्दील रहा. जुलूस के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई. प्रदर्शन के दौरान एएसपी किशोरी लाल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई थानों के अधिकारी, एसटीएफ, आरएसी बटालियन और रिजर्व पुलिस बल मौजूद की मौजूदगी रही.
बीजेपी विधायक अशोक डोगरा ने यह कहा
बीजेपी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि राजस्थान की परंपरा ऐसी नहीं रही है, जहां सरेआम कत्ल किया गया हो. उन्होंने कहा कि यह सरासर आतंकवादी घटना है, जिसने पूरे देश में राजस्थान की सरजमी को कलंकित करने का काम किया है. अशोक डोगरा ने आगे कहा कि मामले में सरकार की ढिलाई भी साफ तौर से देखी जा सकती है, हिंदू संगठनों ने आज घटना के विरोध में पूरा शहर बंद कर विरोध दर्ज करवाया है और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि सनातन धर्म इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, सरकार से हमारी मांग है कि उन सभी लोगों के नाम उजागर किए जाएं जो इस जघन्य हत्याकांड में शामिल थे और ऐसे कदम उठाए जाएं ताकि फिर कभी ऐसी वारदात न हो.
यह भी पढ़ें- Udaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- कन्हैया लाल की हत्या के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह कहा
बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष और केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान भर में घटना को लेकर कड़ा विरोध है. उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड से लग रहा है कि देश के हर नागरिक के खिलाफ साजिश रची जा रही है. निश्चित रूप से सरकार को मामले में दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए. विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने सरकार से पूरे घटनाक्रम को सीबीआई को सौंपने की मांग की.
सर्व समाज की ओर से सोमवार को बूंदी के आजाद पार्क में एकत्रित होकर मौन जुलूस निकालने की बात कही गई थी, इसे देखते हुए जुलूस मार्ग पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और ड्रोन से निगरानी की गई. चप्पे-चप्पे पर सादा वर्दी में भी बूंदी पुलिस के जवान तैनात रहे. पुलिस की सतर्कता के चलते बूंदी में शांतिपूर्वक बंद रहा.
यह भी पढ़ें- Kota Crime News: कोटा में अधेड़ की हत्या, सिर पर मोटे हथियार से किए गए कई वार