Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत शनिवार को बूंदी जिले के हिंडोली में लगभग 1132.83 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास किया. उन्होंने 974 करोड़ रूपए लागत की हिण्डोली-नैनवां चम्बल पेयजल परियोजना, 21 करोड़ लागत के नर्सिंग कॉलेज, 10.50 करोड़ की लागत के आईटीआई, 6.50 करोड़ की लागत के कृषि महाविद्यालय और 4.50 करोड़ की लागत के राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया. वहीं 117 करोड़ की तीन प्रमुख सड़कों का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंडोली-नैनवा चम्बल पेयजल परियोजना से हिंडोली के 185 गांव और 198 ढाणियां, नैनवा शहर में 101 गांव और 89 ढाणियां को पेयजल उपलब्ध होगा. परियोजना के तहत 7 स्वच्छ जलाशय और पम्प हाउस, 70 उच्च जलाशय मुख्य स्वच्छ जल की करीब 575 किलोमीटर पाइप लाइन और मुख्य वितरण की करीब 742 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही 82 हजार से अधिक घरेलू कनेक्शन दिए जा सकेंगे.
Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने चुनाव से पहले कांग्रेस हाईकमान से की ये अपील, कहा- समय के साथ चलना होगा
पेयजल जलापूर्ति के लिए ई.आर.सी.पी बेहद महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में सिंचाई और पेयजल जलापूर्ति के लिए ई.आर.सी.पी बेहद महत्वपूर्ण है. हम लंबे समय से इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित कराने की मांग कर रहे हैं. जिस पर केंद्र ने अभी तक कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर और अजमेर में अपनी चुनाव रैलियों में ई.आर.सी.पी को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने पर सकारात्मक रूख रखा था. पिछले दिनों जयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक में भी ई.आर.सी.पी. योजना का मुद्दा उठाया गया था.
इन्हें दी जाएगी नियुक्ति
सीएम गहलोत ने कहा कि वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले और स्थायी रूप से लापता हुए राजस्थान के निवासियों के परिजनों को संबल देने के लिए अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की थी और कुछ लोगों को नियुक्ति दे दी गई थी लेकिन सरकार बदलने के बाद इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितो के पात्र परिजनों को पुनः अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी.
अभ्यर्थियों को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं. इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे वंचित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्षो की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के केंद्र में युवा और छात्र हैं. प्रदेश का अगला बजट भी इन्ही को समर्पित होगा. गहलोत ने कहा कि सरकार शहरों में भी सौ दिन का रोजगार देने का कार्य कर रही है.
29 अगस्त से शुरू होंगे ग्रामीण ओलंपिक खेल
मुख्यमंत्री ने कहा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त, 2022 से शुरू होने जा रहा है. जिसमें लगभग 29 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें गांवों की खेल प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिलेगा और उन्हें खेल जगत में अपना भविष्य बनाने के नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. ग्रामीण ओलंपिक पूरे देश में खेलों का एक नया माहौल तैयार होगा.
Jodhpur News: युवक ने पेट को बना लिया गुल्लक, निगले 63 सिक्के, ऑपरेशन करते समय डॉक्टर हो गए हैरान