Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) में वार्ड पंच द्वारा गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) करने का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) ने वार्ड पंच को 2 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. वार्ड पंच के खिलाफ पहले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट 1985 (NDPS) के तहत मामले दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस के अनुसार, वार्ड पंच अपने आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार फैला रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड पंच को गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामला गेण्डोली थाना क्षेत्र के रायथल गांव से जुड़ा हुआ है. गांव के वार्ड पंच लोकेश जांगिड़ को पुलिस ने पकड़ा है.


गेण्डोली थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध कार्य चेकिंग के लिए गेण्डोली-खटकड़-रायथल मार्ग पर नाकेबंदी की जा रही थी. इसी बीच आरोपी वार्ड पंच आया जो पुलिस को देखकर घबराने लगा. पुलिस ने उसे संदिग्ध मानते हुए पकड़ा और नियम के मुताबिक तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद कट्टे में 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पूरे मामले की जांच देई खेड़ा थाना पुलिस को सौंप दी गई है. थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था. अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर यह कार्रवाई की गई है.


थाना अधिकारी ने और क्या कहा


थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया वार्ड पंच लोकेश कुमार जांगिड़ पूर्व में भी एनडीपीएस के मामलों में जेल की हवा खा चुका है. वर्ष 2019 में केशोरायपाटन पुलिस द्वारा गांजे के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई में भी लोकेश कुमार को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था. इसी तरह नशे और शराब से जुड़े मामले भी लोकेश कुमार के खिलाफ गेण्डोली, केशोरायपाटन थाने में दर्ज हैं. जेल जाने के बावजूद भी वार्ड पंच सुधरा नहीं और तस्करी जारी रखी. जेल से छूटने के बाद वापस से नशे का कारोबार करने लगा. पुलिस ने वार्ड पंच को दबोच लिया है.


यह भी पढ़ें- Bundi News: युवती को बंधक बनाकर रेप का मामला, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगाया


एक और कार्रवाई में धरे गए दो आरोपी


बांसी पेट्रोल पम्प से पहले नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ के साथ देई पुलिस ने दो और लोगों गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि थाना स्तर की टीम द्वारा अवैध कार्य चेकिंग और गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के दौरान नाकाबंदी में नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी गांव निवासी रामलाल माली, सोराज मीना को ढाई किलो गांजा के साथ पकड़ा और उनसे एक बाइक भी जब्त की. आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की शुरुआत की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे भी अपने गावं में तस्करी करते थे.


यह भी पढ़ें- Udaipur News: उदयपुर में घर से भाग कर दो छात्राओं ने आपस में की शादी, ढाई महीने से घर से थीं गायब