Bundi Government Girls College: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले के एकमात्र गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज (Government Girls College) में साइंस फैकल्टी (Science Faculty) शुरू की गई है. इसी के साथ कॉलेज को पीजी के लिए प्रमोट कर दिया गया है. साइंस फैकल्टी खोले जाने से पीजी में प्रमोट की गई छात्राएं (Girl Students) भी खुश हैं क्योंकि अब उन्हें पॉलिटिकल साइंस (Political Science) में पीजी करने और विज्ञान (Science) और गणित (Maths) विषयों की पढ़ाई करने के लिए अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा. 


गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरएन सोनी ने बताया, ''फर्स्ट ईयर साइंस में अब छात्राएं बायोलॉजी और मैथ्स ग्रुप में एडमिशन ले सकती हैं. फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, जूलॉजी और बॉटनी सब्जेक्ट खुल जाने के साथ अब छात्राओं को एजुकेशन वाले पीजी कॉलेज, या अन्य कॉलेजों में एडमिशन लेने की मजबूरी नहीं रहेगी. छात्राएं गर्ल्स कॉलेज में ही साइंस फैकल्टी में एडमिशन ले सकेंगी, जहां का वातावरण भी अच्छा है. इससे न केवल स्थानीय छात्राओं को, बल्कि जिले की छात्राओं को भी फायदा मिलेगा.''


छात्राओं को हो रही थी ये परेशानी


बूंदी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में लंबे समय से साइंस फैकल्टी खोले जाने की मांग की जा रही थी. साइंस फैकल्टी ने होने के कारण छात्राएं अन्य विषय पढ़ने के लिए मजबूर हो रही थीं या फिर अन्य कॉलेजों में पढ़ने के लिए जाती थीं. गर्ल्स कॉलेज की ज्यादातर छात्राएं कोटा की तरफ रुख कर यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जाती थीं. ऐसे में छात्राओं का समय बर्बाद होता था, साथ में उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था.


यह भी पढ़ें- Udaipur News: जेब ढीली करने के लिए रहें तैयार, अब बजट होटलों के किराये पर भी इस तारीख से लागू होगा GST


फिलहाल इतने सहायक आचार्य देंगे सेवा


राज्य सरकार ने कॉलेज में साइंस फैकल्टी के लिए दो सहायक आचार्य लगाए हैं. वहीं, बहुप्रतीक्षित साइंस फैकल्टी में खुले पांच विषयों के लिए एक-एक यानी कुल पांच सहायक आचार्य के पद मंजूर किए गए हैं. इसके अलावा चार प्रयोगशाला सहायकों और चार प्रयोगशाला परिचारकों के पद भी स्वीकृत किए गए हैं. प्रिंसिपल आरएन सोनी ने बताया कि छात्राओं को अध्ययन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी और अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.


बूंदी के गर्ल्स कॉलेज में एक हजार से ज्यादा छात्राओं का दाखिला होता है. कॉलेज कोटा यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. गर्ल्स कॉलेज में ग्रामीण छात्राएं ज्यादा हैं. साइंस फैकल्टी खुलने से कॉलेज में दाखिलों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Jodhpur News: दुर्लभ बीमारी 'वेन ऑफ गैलन' से जूझ रहे दो बच्चों का हुआ सफल इलाज, जोधपुर AIIMS ने बताई ये बात