Bundi News: त्योहारों में माहौल खराब करने वालों से ऐसे निपटेगी बूंदी पुलिस, शांति समिति की बैठक में लिए गए ये फैसले
Bundi Peace Committee Meeting: राजस्थान के बूंदी में आने वाले त्योहारों में सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अहम निर्देश दिए.
![Bundi News: त्योहारों में माहौल खराब करने वालों से ऐसे निपटेगी बूंदी पुलिस, शांति समिति की बैठक में लिए गए ये फैसले Rajasthan News Bundi Police is on alert for upcoming festivals these decisions taken in peace committee meeting ANN Bundi News: त्योहारों में माहौल खराब करने वालों से ऐसे निपटेगी बूंदी पुलिस, शांति समिति की बैठक में लिए गए ये फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/fa79e64648b1375b6d1242db423747161657349945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में आने वाले त्योहारों (Upcoming Festivals) को लेकर पुलिस (Police) अलर्ट (Alert) मोड पर है. बूंदी पुलिस (Bundi Police) का कहना है कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी पुलिस की नजर है. असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) द्वारा किसी भी तरह की धार्मिक उन्माद वाली करतूत पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
आगामी त्योहारों के दौरान शांति, सामाजिक सद्भावना और सौहार्द कायम रखने को लेकर बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. कलेक्टर ने कहा कि बूंदी में सौहार्द की परंपरा को कायम रखते हुए सभी पर्व और उत्सव हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाए जाएं. उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि वे आयोजनों पर पूरी निगरानी रखें और निष्पक्ष रहें. साथ ही किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत अवगत कराएं.
जिला कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
जिला कलेक्टर ने शांति समिति सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर भरोसा दिलाया कि सबको साथ लेकर निर्णय लिए जाएंगे. कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि प्रार्थना स्थलों के समीप सफाई व्यवस्था रखी जाए.
शांति समिति के सदस्यों ने एक दूसरे से गले मिलकर जिले में अमन चैन कायम रखने और आने वाले दिनों में सभी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया. इसकी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सराहना की. जिला कलेक्टर ने कहा कि निश्चित रूप से यह पहल समाज को एकता के सूत्र में पिरोने में बेहतरीन और अनूठी साबित होगी, इससे समाज में द्वेश की भावना दूर होगी और रिश्तों में मधुरता आएगी.
जिला कलेक्टर ने कहा कि शांति, स्वच्छता और समृद्धि के घटकों से बेहतरीन बूंदी अभियान की शुरूआत की गई है. बूंदी को विश्व में अग्रणी शहर के तौर पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से जो पर्यटक यहां आएं, वे बूंदी की अच्छी यादें लेकर जाएं और फिर से वापस आएं.
यह भी पढ़ें- Ajmer News: अजमेर में त्योहारों को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट, माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ रहेगी जीरो टॉलरेंस नीति
एसपी ने यह कहा
एसपी जय यादव ने कहा कि आने वाले त्योहार शांतिपूर्वक और सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाएं जाएं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही हैं. कोई भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर सतर्क हो जाएं और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. एसपी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जिले में लागू निषेधाज्ञा का पालन करवाना हम सभी का दायित्व हैं.
शांति समिति के सदस्यों ने ये कहा
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने बूंदी में सौहार्द की परम्परा को कायम रखते हुए मेल मिलाप के साथ त्यौहार मनाने की प्रतिबद्वता व्यक्त की, साथ ही आगे बढ़कर जिला प्रशासन और पुलिस को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया. सभी ने एक स्वर में कहा कि कोई भी अपराधी हो, चाहे किसी भी जाति या धर्म का हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) एयू खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, शहर काजी गुलामे गोस, पूर्व मीणा समाज अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पितांबर शर्मा, मौलाना असलम, मेहमूद अली आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: उदयपुर पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया से हटवाया, लोगों से की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)