Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में लगातार जिले में फायरिंग की घटनाएं बढ़ने से आमजन में भय का माहौल है. हालांकि बूंदी पुलिस ने हाल में दो जगहों पर हुई फायरिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपियों का बाजारों में जुलूस निकाला, ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय बना रहे. पुलिस ने आरोपियों से गोली चलाना पाप है पुलिस हमारी बाप है का नारा भी लगवाया. पुलिस इन आरोपियों को उन जगहों पर भी लेकर गई जिन जगहों पर इन लोगों ने फायरिंग कर दहशत पैदा की थी. वहां आरोपियों की पुलिस ने बिंदोरी निकाली तो आरोपियों की अक्ल ठिकाने आई.
घर के बाहर की थी फायरिंग
तालेड़ा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि 7 जुलाई को पीड़ित सूरज बावरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें कहा गया है कि, शाम 7-8 बजे मैं परिवार सहित घर पर था. घर के बाहर मेरे नाम से किसी ने आवाज लगाई और कहा, सूरज घर के बाहर निकल तेरा काम लगा देंगे. इसके बाद मैं परिवार सहित गेट पर आया तो मेरे घर के सामने राजा, समीर उर्फ गंजा, छोटू सिंह, नासिर उर्फ बच्चा, रिजू उर्फ रिजवान, जुबैर, फयाज नाम के बदमाशों ने पुरानी रंजिश में मेरे उपर फायरिंग की जिसमें मैं बच गया.
कोटा से बुलाए थे शूटर
फायरिंग करने के बाद वो लोग भाग गए. मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कोटा में हो सकते हैं. पुलिस कोटा में दबिश देने पहुंची, जहां पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजा ने बताया कि मेरी सूरज बावरी से पुरानी रंजिश थी और उसको डराने-धमकाने के लिये मैंने कोटा से मेरे 6-7 साथियों को उसको जान से मारने के लिये बुलाया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है अन्य आरोपी की तलाश जारी है.