Rajasthan News: पर्यटकों के लिए बनेगा तीन किमी लंबा हैरिटेज वॉक, स्मार्ट सिटी की तरह बनेगा बूंदा की स्मार्ट रोड
Rajasthan News: Bundi, कोरोना के बाद फिर से अब लोगों का आकर्षण केंद्र बनेगा. सड़कों को पर्यटकों के लिए हेरिटेज वॉक के रूप में बदला जाएगा.
![Rajasthan News: पर्यटकों के लिए बनेगा तीन किमी लंबा हैरिटेज वॉक, स्मार्ट सिटी की तरह बनेगा बूंदा की स्मार्ट रोड rajasthan news Bundi will change into a new smart city now ANN Rajasthan News: पर्यटकों के लिए बनेगा तीन किमी लंबा हैरिटेज वॉक, स्मार्ट सिटी की तरह बनेगा बूंदा की स्मार्ट रोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/e2a0fa0f68d5b559070a6d9c9606bb6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bundi News : राजस्थान का बूंदी (Bundi) शहर कोरोना के बाद फिर से अब लोगों का आकर्षण केंद्र बनेगा. सड़कों को पर्यटकों के लिए हेरिटेज वॉक के रूप में तब्दील किया जाएगा. स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट रोड बनाए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले देशी - विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर सके. योजना के अनुसार पर्यटकों के लिए शहर की नवलसागर झील से लंकागेट स्थित ऐतिहासिक धाबाइयों का कुंड तक करीब 3 किमी हैरिटेज वॉक विकसित किया जाएगा.
हेरिटेज वॉक में ऐतिहासिक नवलसागर झील ( Naval sagar lake ) होते हुए गढ़ पैलेस, नाहर का चौहट्टा (Nahar Singh Palace) , सदर बाजार, चौगान गेट ( Chogan Gate) ,रानीजी की बावड़ी ( Raniji ki Baori ) से धाबाइयों का कुंड ( Dhabaiyo ka kund ) का क्षेत्र शामिल किया गया है. ताकि टूरिस्ट गाइड (Guide) इन हैरिटेज वॉक के बीच में आने वाले पर्यटन स्थलों के बारे में पर्यटकों को पूरी जानकारी दे पाएं. सड़कों को हैरिटेज लुक बनाने के लिए डिविजन कमिश्नर ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द ही प्लान बनाये और जल्द से जल्द काम शुरू करें.
डिवीजन कमिश्नर की बैठक में हुआ फैसला
बूंदी शहर मे पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ( Deepak Nandi ) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बूंदी एडीएम करतार सिंह (Kartar Singh ), पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी ( Prem Shankar Saini ) सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे. इस योजना को लेकर काफी विस्तार में चर्चा हुई. जहां पर्यटन क्षेत्रों में बहार कोई कचरा ना डालें ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे स्थान स्वच्छ और सुन्दर बना रहे। बाहर कचरा डालने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. बैठक में ऐतिहासिक धाभाई का कुंड के बाहर बने डंपिंग यार्ड को हटाने पर भी सहमति बनी.
इस वर्ष धूम-धाम से मनेगा बूंदी उत्सव
कोरोना कॉल की वजह से पिछले 2 सालों से बूंदी उत्सव नहीं मनाया गया है. इस वर्ष 11 से 13 नवंबर तक बूंदी उत्सव मनाने का फैसला लिया गया ताकि पर्यटकों का आगमन बढ़े. पर्यटकों को अच्छी सुविधा मिले इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा जिससे कोरोना के बाद रुका हुआ सिलसिला फिर से चालू हो और देश-विदेश में बूंदी शहर की सुंदरता बिखेर सके.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: मोदी सरकार पर जमकर बरसे सीएम गहलोत, कहा- ED, CBI और ज्यूडिशरी दवाब में कर रही है काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)