(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banswara Road Accident: टायर फटने से पलटी मजदूरों से भरी बस, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
बस में सवार मजदूर धनेश्वर ने बताया कि लोदा स्थिति मयूर मील में रात को ड्यूटी करने के बाद बस से घर जा रहे थे. इसी दौरान टायर फटने के बाद बस पलट गई.
Banswara News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां मजदूरों से भरी बस का टायर फटने से बस पलटकर कुछ फिट गहरे गड्ढे में जाकर अटक गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और चिल्लाने की आवाजें आने लगीं. सड़क से गुजर रहे कुछ लोग वहां रुके और यात्रियों की मदद कर उन्हें बाहर निकाला. मौके पर बांसवाड़ा पुलिस, एम्बुलेंस पहुंची और मजदूरों को राजकीय हॉस्पिटल लाया गया. बस में 25 यात्री सवार थे जिनमें से 23 घायल हो गए. इनमें से कुछ मजदूरों को गंभीर चोट भी आई.
नाइट ड्यूट कर लौट रहे थे मजदूर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि मयूर मील में नाइट ड्यूटी करने के बाद बस से रोजाना की तरह मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा रहा था. इस बीच कानोड़ा गांव के पास टायर में खराबी के कारण बस पलट गई. इसमें 25 यात्री सवार थे जिनमें से 23 को चोटें आई हैं. सभी मजदूरों को तुरंत राजकीय हॉस्पिटल लाया गया है और इलाज चल रहा है. फिलहाल किसी की स्थिति गंभीर नहीं है.
तीन बार पलटी बस
बस में सवार मजदूर धनेश्वर ने बताया कि लोदा स्थिति मयूर मील में रात को ड्यूटी करने के बाद सुबह 7.30 बजे बस से घर जा रहे थे. अचानक टायर फटने की तेज आवाज आई. ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस तीन पलटी मार कर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी. सब तरह चीखों की आवाजें आने लगी. किसी के सिर, हाथ तो किसी के पेट और पैर में चोट आई. मेरे सिर में काफी गहरी चोट आई और खून निकलने लगा.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: पुराना वीडियो शेयर करने पर गजेंद्र सिंह शेखावत की सफाई, जानिए- क्या कहा?