Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हो रही भारी बारिश से सभी जलाशय और नदियां उफान पर हैं. इसमें कहीं पर तो बहने से मौत और कही गांव का रास्ता शहर से कटने की खबर आ रही है. ऐसे में भीलवाड़ा जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एरु नदी पुलिया पार करने के बाद रामदेवरा जा रही बस के चालक ने पार्किंग एरिया समझकर बस को नदी में गिरा दिया. बस में 60 यात्री सवार थे. हालांकि बस का आगे का हिस्सा ही नदी के पानी में उतरा था जिससे यात्री सुरक्षित है..
कैसे हुई घटना
रामदेवरा कोटा से जाटरूओं बस से जा रहे थें. बस मंगलवार की रात भीलवाड़ा के तिल्सवान महादेव पहुंची. वहां पर ऐरू नदी उफान पर चल रही थी.चालक ने एक नदी पुलिया को पार किया, लेकिन गंगा माता मंदिर के पास सड़क पर पानी अधिक होने के कारण बस नदी के घाट पर फंस गई. ड्राइवर बस को खड़ा करने का प्रयास कर रहा था जिससे आगे का हिस्सा पानी में चला गया. घाट पर पत्थर लगने से बस पानी में गिरने से बच गई.
बस में करीब 60 यात्री सवार थें. इनमें से तीन पुरुष और बाकी महिलाएं और बच्चे थे. तीन क्रेनों को मौके पर बुलाया गया और यात्री को पहले सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बस को पानी से बाहर निकाला गया. सभी श्रद्धालु कोटा जिले के थाड़ी गांव के रहने वाले हैं. तिलस्वान पुलिस चौकी से जाब्ता मौके पर पहुंची.
चालक मौके से फरार हो गया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात नौ बजे जैसे ही यह मुख्य मंदिर मार्ग स्थित ऐरू नदी के घाट में दाखिल हुई, चालक ने गलती से बस को पार्किंग एरिया समझकर एयरू नदी के घाट पर गिरा दिया. पावर ब्रेक लगाने पर भी बस नदी में उतरकर लटक गई. चालक मौके से फरार हो गया और यहां सभी की डर से चीख-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ेंः
Alwar Mob Lynching: पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रशासन से सहमति के बाद उठाया गया शव