Udaipur News: अब शहर से सिर्फ 100 रुपये में पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट, आज से सस्ती बस सेवा शुरू
उदयपुर में हर साल फ्लाइट से हजारों पर्यटक घूमने आते हैं और इन पर्यटकों को एयरपोर्ट से आने और जाने के लिए भारी भरकम किराया देना पड़ता था.
![Udaipur News: अब शहर से सिर्फ 100 रुपये में पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट, आज से सस्ती बस सेवा शुरू Rajasthan News bus service starts in Udaipur from today for airport fair just 100 Rupees ann Udaipur News: अब शहर से सिर्फ 100 रुपये में पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट, आज से सस्ती बस सेवा शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/88d5cd40b07e9262f3f15c0cbff286e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: अक्सर देखा जाता है कि हर एयरपोर्ट शहर से काफी दूर और एकांत में होते हैं. वहां से अपने घरों तक पहुंचने के लिए मजबूरी में भारी भरकम कैब का किराया चुकाना पड़ता है, लेकिन राजस्थान के उदयपुर में इस रूट को प्राथमिकता देते हुए एक नई सौगात दी गई है. अब पर्यटन हब उदयपुर में पर्यटक और शहरवासियों के लिए शहर से डबोक तक एसी और नॉन एसी बस का संचालन शुरू हो गया है. कम किराए पर एसी बस का 23 किलोमीटर का सफर कर आराम से एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं और अपनी फ्लाइट ले सकते हैं.
पहले चुकान पड़ते थे 500 से 700 तक रुपये
कोरोना से पहले उदयपुर में 10 लाख देसी-विदेशी पर्यटक हर साल आते थे. इसमें ज्यादातर या तो रोड ट्रासंपोर्ट या हवाई मार्ग से ही आते थे. हवाई मार्ग से आने पर एयरपोर्ट शहर से करीब 23 किलोमीटर पड़ता है. यहां से शहर तक आने पर टैक्सी चालक 500 रुपये से लेकर 700 रुपए तक वसूलते थे और यात्रियों को मजबूरी में देना भी पड़ता था. क्योंकि यहां से अन्य कोई शहर का साधन मिलना आसान नहीं था. लेकिन अब उदयपुर में 'एयरपोर्ट एक्सप्रेस' बस की शुरुआत हो चुकी है.
यहां से चलेंगी बसें
नगर निगम उदयपुर द्वारा एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए इस एसी बस की शुरूआत की है. इसमें 2 एसी और 2 नॉन एसी बस का संचालन किया जाएगा. एयर कंडीशनर बस में कहीं से भी बैठने पर 100 रूपए में आपको एयरपोर्ट छोड़ेगी और हालांकि विदेशी पर्यटकों के लिए यह किराया 500 रूपए होगा. यह बसें शहर के चेतक स्थित पहाड़ी बस स्टैंड से संचालित होंगी.
38 यात्री हो सकेंगे सवार
वहीं नॉन एसी का किराया 0-3 किलोमीटर तक 5 रुपए होगा. खास बात यह है कि एसी की दोनों बसें फ्लाइट के समय अनुसार चलाई जाएंगी. इसमें वे ही यात्रा कर सकेंगे जो एयरपोर्ट जाना चाहते हैं. एसी और नॉन एसी बस की प्रति बस क्षमता 38 सीटर है. आज से इन बसों का संचालन नियमित किया जाएगा, जो सुबह 7 बजे से शहर के पहाड़ी बस स्टैंड से एयरपोर्ट के लिए चलेंगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: अब आमजन को आसानी से मिलेंगे पट्टे, जानिए क्या है सीएम अशोक गहलोत का प्लान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)