Bissau Municipality By election: राजस्थान (Rajasthan) के झुन्झुनू (Jhunjhunu) जिले के बिसाऊ कस्बे (Bissau) में वार्ड 14 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव (By Poll) को लेकर मतदान केंद्र में मतदाताओं (Voters) का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे ही बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. मतदान करने में महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड 14 के पार्षद पद के उपचुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है सुबह 7:00 बजे ही बूथ पर मतदाताओं की कतार देखी गई.
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मलसीसर के अनुसार सुबह 10 बजे तक 276 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो 12 बजे तक लगभग 525 से ज्यादा लोग वोट डाल चुके थे. इस प्रकार से 55% से अधिक मतदान पहले 5 घंटे में हुआ. वार्ड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बसन्त चेजारा खड़े हुए हैं जिनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश से हैं जबकि कांग्रेस ने यहां से किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नही उतारा है. वार्ड में कुल 903 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 477 पुरुष और 426 महिला मतदाता अपने पसंदीदा पार्षद को चुनेंगे.
बिसाऊ के वार्ड 14 में इस कारण हो रहा है उपचुनाव
बिसाऊ वार्ड 14 में भारतीय जनता पार्टी से पार्षद रामअवतार चेजारा की मृत्यु हो गई थी. इस कारण यहां की सीट खाली हो गई थी. सीट रिक्त होने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है.
सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी डीवाईएसपी ग्रामीण रोहताश सेवन्दा ने यह बताया
सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी डीवाईएसपी ग्रामीण रोहताश सेवन्दा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सर्किल में आने वाले 4 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. बगड़, मलसीसर, मंडावा ओर बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश सैनी सहित पुलिस जवानों पर सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी रहेगी. वार्ड 14 के अलावा अन्य वार्ड के किसी भी व्यक्ति को 200 मीटर के दायरे के अंदर आना वर्जित किया गया है. वही भयमुक्त ओर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए पुलिस द्वारा कल शाम को फ्लैगमार्च भी निकाला गया था.
ये भी पढ़ें-
Ajmer News: ब्यावर नगर परिषद में बीजेपी में गुटबाजी!, उपसभापति ने सभापति पर लगाए गंभीर आरोप