CA Inter Result 2022: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी होने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आज गुरुवार को सीए इंटरमीडिएट यानी आईपीसीसी का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिले में भी सीए इंटरमीडिएट के परिणाम में पांच छात्र पास हुए हैं. जिले में पहली बार सीए इंटरमीडिएट में छात्र आदित्य जैन ने ऑल इंडिया 47वीं रैंक हासिल की है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों में खुशी की लहर है. छात्रों ने एक दूसरे का मीठा मुंह करवा कर रिजल्ट की खुशियां मनाई. छात्रों के माता-पिता ने भी खुशी जाहिर की.


इंडिया में मिली 47वीं रैंक
छात्र आदित्य जैन से एबीपी न्यूज ने बात की. इस दौरान आदित्य ने बताया कि ऑल इंडिया रैंक मिलने के साथ ही वह बहुत खुश है. इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देना चाहता है. आदित्य ने बताया कि इस ऑल इंडिया रैंक को हासिल करने के लिए उसने कई चीजों त्याग किया. आदित्य ने बताया कि मैं रातभर पढ़ाई करता था. मोबाइल पर कम ध्यान दिया और आज उसी का नतीजा है कि इन चीजों को कुछ समय के लिए त्याग किया गया तो ऑल इंडिया रैंक मिल गई. 


पढ़ाई पर करें फोकस
छात्र आदित्य जैन ने कहा कि छात्र अगर सीए बनना चाहते हैं तो वह सीए बनने का सपना देखें और अपने सपने को साकार करने की कोशिश करें. अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए कितने भी बाधाएं आ जाए लक्ष्य से हटे नहीं, कोशिश करते रहे, पढ़ाई पर फोकस करें जरूर उन्हें सफलता हाथ लगेगी. 


पहले ही अटेंप्ट में मिली सफलता
वहीं शिक्षक दिनेश कपूर ने बताया कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए इन्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इन परिणामों में बूंदी के आदित्य जैन ने पहले ही प्रयास में सीए इन्टरमीडिएट के दोनो ग्रुपों में सफलता अर्जित कर ऑल इंडिया 47 रैंक हासिल की. आहित्य जैन ने 544 अंक प्राप्त किए. इसी प्रकार परिणानों मे विवेक जैन ने प्रथम ग्रुप में सफलता प्राप्त की एंव द्वितीय ग्रुप में प्रियांशु जैन, चिरागराज सैन व यश जाजू ने सफलता प्राप्त की. 


इन्हें भी मिली कामयाबी
बता दें की 15 जुलाई 2022 को सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. जिसमे बूंदी के 5 छात्र- छात्राओं ने सीए बनकर बूंदी का नाम रोशन किया. शहर के अंकित जैन, अंगुल गोयल, दिव्यांशु गुप्ता, खुशी नुवाल, अंकिता जैन सीए बने. साथ ही सीए फाइनल के द्वितीय ग्रुप मे सक्षम और विधि माहेश्वरी ने सफलता अर्जित की. वहीं निमित जैन ने प्रथम ग्रुप मे सफलता अर्जित की.


ये भी पढ़ें


Rajasthan PT Teacher Bharti: राजस्थान PT टीचर के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, 5000 से अधिक वैकेंसीज के लिए जल्द करें अप्लाई


Jaipur News: अवैध खनन को लेकर सीएम अशोक गहलोत सख्त, अधिकारियों को माफियाओं से निपटने के दिए निर्देश