Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने साल 2023 के सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) की सूची जारी की है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार अगले साल कुल 29 सार्वजनिक अवकाश होंगे. इनके अलावा साल में 21 ऐच्छिक अवकाश होंगे. इनमें से कोई भी 2 अवकाश प्रत्येक सरकारी कर्मचारी अपनी मर्जी से ले सकेंगे.
साल में हर शनिवार और रविवार को सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा.रहेगा. मुस्लिम अवकाश चांद दिखाई देने पर निर्भर करेंगे. अगर कोई पर्व, त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व और महापुरुषों के जन्मदिन एक साथ आते हैं तो ऐसी स्थिति में अलग से सार्वजनिक अवकाश का ऐलान नहीं होगा.
10 अवकाश शनिवार-रविवार को
वर्ष 2023 के कुल 29 सार्वजनिक अवकाश में से 6 अवकाश के दिन शनिवार-रविवार है. 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, 22 अप्रैल को परशुराम जयंती व ईद-उल-फितर और 29 जुलाई को मोहर्रम का अवकाश शनिवार को रहेगा. 15 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना व अग्रसेन जयंती, 22 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी और 12 नवंबर को दीपावली पर्व के दिन रविवार है. इसी तरह 21 में 4 ऐच्छिक अवकाश भी शनिवार और रविवार को हैं. ऐसे में कर्मचारियों को इन छुट्टियों का अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा.
किस महीने कितने दिन की छुट्टी?
अगर महीनेवार बात करें तो जनवरी में एक, फरवरी में दो, मार्च में चार, अप्रैल में पांच, मई में एक, जून में एक, जुलाई में एक, अगस्त में तीन, सितंबर में तीन, अक्टूबर में चार, नवंबर में चार और दिसंबर में एक दिन की छुट्टी रहेगी. यानी कुल मिलाकर अगले साल 29 दिन की छुट्टियां रहेंगी. पूरे साल में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा अवकाश रहेंगे, ऐसे में आप परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें
रेलवे के 80 हजार कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लेवल 9 तक मिलेगा प्रमोशन का लाभ