Udaipur Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में की गई कन्हैयालाल की हत्या के मामले (Kanhaiyalal Murder Case) में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन (Protest) और रैलियों (Rallies) का दौर जारी है. हिंदू सगठनों (Hindu Organizations) ने कल भरतपुर (Bharatpur) बंद रखने आह्वान किया है. वहीं, उदयपुर हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) का भी बयान जारी हुआ है. सभी हिंदू संगठनों और व्यापारिक संगठनों ने मिलकर आह्वान किया है कि उदयपुर हत्याकांड को लेकर कल यानी शनिवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद किया जाएगा. इस दौरान संगठन के सभी लोग जन आक्रोश रैली निकालेंगे. भरतपुर बंद को लेकर हिंदू संगठन के लोग तैयारी में जुटे हैं.
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने यह कहा
हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी के समय पर राजस्थान समेत दिल्ली, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल अनेक घटनाएं घटित हुईं और सभी घटनाओं में कहीं न कहीं मुस्लिम समाज का ही हाथ था. ऐसा लगता है कि समुदाय विशेष के लोग साजिश के तहत हिन्दुस्तान पर हमला करना चाहते हैं. इनका टारगेट है कि वर्ष 2040 तक देश का इस्लामीकरण किया जाए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने यह साबित कर दिया है कि भारत का कभी भी इस्लामीकरण नहीं किया जा सकेगा. इसलिए इस बात से देश का समुदाय विशेष गुस्से में आ गया है.
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ राजस्थान के हर शहर में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या एक निंदनीय घटना है. इसके विरोध में कल भरतपुर में बंद रखने और रैली निकालने का आह्वान किया गया है.
जिला प्रशासन ने की है यह अपील
उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है और धारा 144 का पालन कराने के लिए सख्ती से करवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस दल तैनात किए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.