Rajasthan REET Exam 2022: राजस्थान में रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सरकार ने इस बार भी रीट परीक्षा के विद्यार्थियों को अपने सेंटर आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा दी है. साथ ही इस बार परीक्षार्थियों के सेंटर को भी ज्यादा दूर नहीं रखा गया है यानी संभाग के छात्र को संभाग के जिले में ही एग्जाम सेंटर अलॉट किया है.


कैंडिडेंट्स को संभाग में ही मिलेगा सेंटर
इससे पहले हुई परीक्षा में 200 से 300 किलोमीटर दूर भी एग्जाम सेंटर दिया गया था. यही नहीं सरकार ने परीक्षा में दिव्यांगों को भी बड़ी राहत दी है. यहां परीक्षा में 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा, जिसकी गाइडलाइन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दी है. उधर राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर,उदयपुर शहर में संचालित लो फ्लोर बसों में भी रीट परीक्षार्थियों के लिए सुविधा फ्री रहेगी. यह यात्रा 21 से 26 जुलाई के बीच साधारण- एसी बसों में परीक्षार्थी निशुल्क यात्रा का लाभ मिल सकेगा. 


मिलेगी फ्री बस सर्विस
परीक्षार्थियों को निशुल्क बस उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार से राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने अनुमति ली है. इसके बाद आदेश भी जारी कर दिया गया है. रोडवेज के एमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि यह सुविधा परीक्षा के 1 दिन पहले लागू होगी और परीक्षा के 1 दिन बाद तक लागू रहेगी. परीक्षार्थियों को फ्री सेवा का लाभ लेने के लिए प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी कार्ड भी दिखाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि केवल परीक्षार्थियों को ही निशुल्क रोडवेज बस सेवा का लाभ दिया जाएगा. परिवार के किसी सदस्य को इसका लाभ नहीं मिलेगा.


इतते अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
रीट भर्ती 2022 परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 23 व 24 जुलाई 2022 को होगा. जिसमें 15 लाख 66 हजार 992 उम्मीदवार भाग लेंगे. इनमें से 13 लाख 65 हजार 831 राजस्थान से है. वहीं 2 लाख 1161 परीक्षार्थी अन्य राज्यों से परीक्षा देने आएंगे. इन सभी अभ्यार्थियों को गहलोत सरकार फ्री यात्रा उपलब्ध कराएगी.


दिव्यांगों को 50 मिनट एक्स्ट्रा
राज्य सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में दिव्यांगों के लिए अलग से गाइडलाइंस जारी की है. जिस आधार पर ही उन्हें स्क्रिप्टराइटर सहित अन्य दिव्यांगों को 50 मिनट का अतरिक्त दिया जाएगा. अतिरिक्त समय और श्रुत लेखक (सुने हुए को लिखना' या 'सुनकर लिखना') के लिए दिव्यांगता की अलग-अलग श्रेणियां बोर्ड ने तय की है, जिन्हें यह सुविधा दी जाएगी. लेकिन इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से जारी प्रमाण पत्र होना जरूरी है. जिन अभ्यर्थियों को सिर्फ 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाना है. उसमें बीमारी से ग्रसित वाले कैंडिडेट जिनकी 40 प्रतिशत दिव्यांगता होनी चाहिए. वहीं श्रुत लेखक और 50 मिनट एक्स्ट्रा टाइम के लिए 75 प्रतिशत व अधिक दृष्टिबाधित, 75 प्रतिशत से अधिक सेरीब्रल पाल्सी और शारीरिक अक्षमता वाले कैंडिडेट्स जिनमें लिखने में अक्षमता हो, उन्हें श्रुत लेखक की सुविधा दी जाएगी. 


इन शहरों की लो फ्लोर बसों में भी सुविधा 
स्वायत्त शासन निदेशालय ने राज्य के 5 शहरों में सिटी बसों (लो फ्लोर) का संचालन फ्री करने का निर्णय करते हुए आदेश जारी किए है. आदेशों के मुताबिक जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर शहर में संचालित लो फ्लोर बसों में रीट अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी. इस सुविधा में साधारण और एसी बस दोनों को शामिल किया गया है. इन बसों में सफर करने वाले अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. जिसके बाद उसे जीरो बैलेंस का टिकट जनरेट किया जाएगा. परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रीट 2022 परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में किया जाएगा. जिसमें पहली पारी सुबह दस बजे से साढ़े बारह बजे तक और दूसरी पारी दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. 


ये भी पढ़ें


REET Exam 2022: भरतपुर में रीट परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर, बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के होंगे ये इंतजाम


Banswara Road Accident: टायर फटने से पलटी मजदूरों से भरी बस, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल