Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर कस्बे में आज सुबह एक कार ने सड़क पर चलते हुए एक बच्चे को टक्कर मार दी और असंतुलित होकर एक किराने की दुकान में जा घुसी. आज सुबह एक किराने की दुकान के बाहर कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ खरीदारी कर रही थीं उसी समय कार पीछे से आई और दुकान के अंदर जा घुसी. इस घटना में दो बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद ड्राइवर कार को छोड़ कर फरार हो गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


बताया गया है की आज सुबह एक कार चालक अपने कार्य के लिए सड़क से होते हुए जा रहा था. तभी सामने चल रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी उसके बाद कार असंतुलित होकर बाजार में एक किराने की दुकान के अंदर घुस गई. उस समय किराने की दुकान पर कुछ महिलाएं सामान खरीद रही थी, जिनके साथ उनके दो बच्चे भी थे.


सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से कार दुकान के अंदर घुस गई और वहां खड़े बच्चों को टक्कर मार दी है. कार चालक कार को छोड़कर मौके से भाग गया और कार की टक्कर से घायल हुए दोनों बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कार चालक भी सेवर कस्बे का रहने वाला है. लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की मगर वह वहां से भाग गया. 


क्या कहना है दुकानदार का 
दुकानदार हेमंत कुमार ने बताया कि हमारी दुकान पर कुछ महिलाएं सामान खरीद रही थी उनके साथ बच्चे भी थे. एक कार ने सड़क पर एक बच्चे को टक्कर मारते हुए आई हमारी दुकान के अंदर सामान को तोड़ते हुए जा घुसी. ड्राइवर कार को छोड़कर भाग गया है.



क्या कहना है घायल बालिका का 
घायल दिव्या ने बताया है की वह बाजार से दही लेकर आ रही थी की पीछे से कार ने टक्कर मार दी में कार के नीचे थी और में बेहोश हो गई थी. मुझे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर आ गए. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: जयपुर की इस विधानसभा सीट पर 20 साल से नहीं जीत पाई कांग्रेस, जानें- क्यों बदल जाता है हमेशा 'खेल'?