(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sikar Accident News: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई कार, घूमने निकले तीन दोस्तों की मौत
तीनों मृतक दोस्त थे और सीकर में रहकर डिफेंस एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के उद्योगनगर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन छात्रों की मौत हो गई. इनमें से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गईं, जबकि एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
उद्योग नगर थाना के थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि मृतको की पहचान हरियाणा के जींद जिला निवासी नितिन (25), झुंझुनूं के काकोडा निवासी प्रतीक (21) और चूरू के सिद्धमुख थाना इलाके स्थित तांबाखेड़ी के निवासी रविन्द्र (25) पूनिया के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि हादसा झुंझुनूं बाइपास पर आरटीओ तिराहे पर हुआ, जहां झुंझुनूं की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
प्रतियोगी परीक्षा की कर रहे थे तैयारी
जांगिड़ ने बताया कि हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि तीनों मृतक दोस्त थे और सीकर में रहकर डिफेंस एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
कुछ दिन पहले ही हरियाणा से लाया था कार
थानाधिकारी ने बताया कि नितिन, नाना से उपहार में मिली कार को कुछ दिन पहले ही हरियाणा से सीकर लाया था और मंगलवार की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. उन्होंने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें
Scrub Typhus: कोटा संभाग में बढ़ने लगा स्क्रब टायफस का प्रकोप, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय