Udaipur News: क्या आप जानते हैं चिड़ियाघर में रहने वाले मांसाहारी जानवर उपवास रखते हैं? समाज में उपवास रखना आस्था से जुड़ा हुआ होता है. सवाल पैदा होता है कि मांसाहारी जानवरों में कौन सी आस्था होती है. मांसाहारी जानवरों के उपवास पर रहने का कारण आस्था नहीं बल्कि विज्ञान है. उपवास शाकाहारी जानवरों का नहीं होता है. उदयपुर के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा वैज्ञानिक कारण बताते हैं. सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से मंगलवार को सभी मांसाहारी जानवरों को उपवास पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
मांसाहारी जानवर भी रखते हैं एक दिन का उपवास
डॉ सतीश शर्मा बताते कारण उदाहरण से समझाते हैं. जंगल में रहने वाला मांसाहारी जानवर टाइगर का उदाहरण देते हैं. टाइगर को अपना शिकार करने के लिए कई किलोमीटर दौड़ना-चलना पड़ता है. शिकार को कब्जे में लेने के लिए मशक्कत भी करनी पड़ती है. अगले शिकार तक यही प्रोसेस होती है. ऐसे में टाइगर का खाना अच्छे से पच जाता है. अब चिड़ियाघर में कैद टाइगर से तुलना करते हैं. चिड़ियाघर में टाइगर को बैठे-बैठे खाना मिलता है. एनक्लोजर छोटे होने के कारण टाइगर प्रॉपर चल-दौड़ नहीं पाता. मांस के ज्यादा हैवी होने से पाचन में मुश्किल होती है. इससे टाइगर की पाचन क्रिया बिगड़ जाती है और बीमारियों की चपेट में आ जाता है. यही बात सभी मांसाहारी जानवरों पर भी लागू होती है. मांसाहारी जानवरों का पाचन क्रिया और स्वास्थ्य ठीक रहने के लिए एक दिन भूखा रखा जाता है. चिड़ियाघर में मांसाहारी जानवरों को तीन माह में एक बार पेट के कीड़े मारने की दवाई भी दी जाती है.
चिड़ियाघर के टाइगर की उम्र होती है 18-19 साल
डॉ सतीश शर्मा बताते हैं कि इंसानों में प्री ब्रीडिंग, ब्रीडिंग और पोस्ट ब्रीडिंग अवस्था की तरह जानवरों में भी होती है. इंसानों की पोस्ट ब्रीडिंग यानी बुढापा ज्यादा होता है क्योंकि उस समय केयर अच्छा होता है, इसी प्रकार चिड़ियाघर में रहने वाले मांसाहारी जानवरों की पोस्ट ब्रीडिंग भी ज्यादा होती है, लेकिन जंगल में रहने वाले जानवर की कम होती है. टाइगर के ही उदाहरण से समझते हैं. जंगल में रहने वाले टाइगर की आयु 16 वर्ष होती है और चिड़ियाघर में रहने वाले टाइगर की 18-19 वर्ष यानी 2-3 साल ज्यादा बुढापा. इसके पीछे आसान कारण है कि चिड़ियाघर में वन्यजीव की देखभाल होती है और जंगल में नहीं हो पाती. इसी कारण चिड़ियाघर में रहने वाले मांसाहारी जानवरों की उम्र ज्यादा होती है.