Bhilwara News: भीलवाड़ा में महिला के साथ गैंगरेप का मामला निकला झूठा, इसलिए सुनाई झूठी कहानी
Rajasthan News: पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मोबाइल फोन में कॉल रिकॉडिंग से यह पता चला कि महिला ने शनिवार शाम को आरोपियों से बात की थी.
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात एक महिला के कथित अपहरण और फिर उसके साथ गैंगरेप का मामला झूठा पाया गया. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय महिला दो पुरुषों के साथ सहमति से संबंध बनाने गई थी और विवाद तब हुआ जब उन्होंने उसके पूरी रात रुकने पर जोर दिया.
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के अनुसार, महिला घर जाना चाहती थी लेकिन दोनों व्यक्तियों ने उस पर रुकने का दबाव डाला, जिसके बाद वह निर्वस्त्र अवस्था में घर से बाहर आई और एक राहगीर से मदद मांगी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने शुरुआत में मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी कि दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और उसे एक सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया, उसकी पिटाई की और उसके कपड़े ले लिए.
अधिकारी ने कहा, "महिला को डर था कि अगर उसके पति को इस बारे में पता चला तो वह उसे छोड़ देगा. इसलिए उसने मनगढ़ंत बात बताई." उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मोबाइल फोन में कॉल रिकॉडिंग से यह भी पता चला कि महिला ने शनिवार शाम को आरोपियों से बात की थी और पैसे लेकर उनके साथ जाने को तैयार हो गई थी.
सहमति से बनाए संबंध
उन्होंने बताया कि महिला शनिवार रात छोटू सरगरा और गिरधारी से मिली और दोनों ने उसके साथ अमली रोड पर एक खाली पड़े मकान में सहमति से संबंध बनाए. पुलिस के अनुसार ओडिशा की रहने वाली महिला की शादी छह साल पहले एक बिचौलिए के माध्यम से भीलवाड़ा के एक 50 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति से हुई थी.
महिला ने सुनाई थी ये कहानी
इससे पहले महिला ने बताया था कि शनिवार शाम को वह खाना खा कर टहल रही थी. इसी दौरान उसी के दो परिचित युवक उसके पास बाइक से आए और मुझे जबरन बाइक पर शहर से 8 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर बने एक खंडहर नुमा मकान पर ले गए, और बारी बारी से रेप किया.
यही नहीं महिला ने ये भी बताया कि उसके परिचितों ने उसके साथ मारपीट भी की. फिर वह मौका पाकर उनके चंगुल से निकली और सड़क राहगीरों से मदद की गुहार लगाई. फिर एक राहगीर ने अपना टी शर्ट उतार कर पहनाया और गंगापुर पुलिस को सूचना दी, जिस पर थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मुझे जीप के कवर में लपेट कर थाने लाई. उसके बाद मेरा मेडिकल करवाया गया.
(भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें