Bundi News: बूंदी में एक मौलाना द्वारा भड़काऊ भाषण देने के मामले में बूंदी कोतवाली थाना पुलिस ने मौलाना सहित अन्य 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस ने धारा 153 A धारा 153 B धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर मुफ्ती नदीम के द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था जिससे कई लोगों की भावनाएं आहात हुई है.


लोगों को भड़काना, सांप्रदायिक हिंसा करवाकर देश में अशांति व कानून व्यवस्था बिगड़ने के उद्देश्य से यह भाषण दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद जिसमें आम नागरिक में भय सांप्रदायिकता का माहौल बना है जो भारतीय दंड संहिता के अपराध में आता है. उधर हिंदू संगठनों ने भी बयान का विरोध करते हुए कोतवाली थाने में बयान पर कार्रवाई करने दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. सोमवार को बूंदी शहर में जिला कलेक्ट्रेट पर गिरफ्तारी की मांग को लेकर वीएचपी ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि 3 जून को मुस्लिम समाज का नेतृत्व करते हुए मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर व उसका एक साथी नूर मोहम्मद कादरी व 150 से लेकर 200 व्यक्तियों के बीच जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचा था. जहां बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर मुफ्ती नदीम व नूर मोहम्मद कादरी ने भड़काऊ भाषण देने के लिए शहर में दंगा कराने और मार काट कर कत्लेआम नागरिक व प्रशासन को धमकी भरे भाषण दिए.


जिसमें विशेष समुदाय के लोगों के प्रति जहर उगला गया. वह भाषण के दौरान कहा गया कि दुनिया के मुसलमान की तरफ कोई भी व्यक्ति उंगली उठाएगा तो उंगली काट देंगे, हाथ उठाएगा तो हाथ काट देंगे, आंख दिखाएगा तो आप नोच लेंगे तथा जान से मार देंगे.


इसमें आम हिंदू लोगों को धर्म के प्रति आघात और भावनाएं आहत हुई हैं और देश में कानून प्रक्रिया होने के उपरांत भी मारने काटने की बात करा कर लोगों को भड़काना सांप्रदायिकता हिंसा करवाकर देश की शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बिगड़ने के उद्देश्य से उक्त भाषण दिया गया है. सीआई सहदेव मीणा ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर जल्द अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी.

हिंदू संगठन ने की गिरफ्तारी की मांग
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े महेश जिंदल ने बताया कि जिस तरीके से एक मौलाना द्वारा बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर पुलिस की मौजूदगी में धमकी भरे भाषण दिए गए उस पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. हमने भी पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है. वीडियो का पेन ड्राइव भी सौपा है.  उन लोगों की संविधान में आस्था नहीं है अगर होती तो वो ऐसे नहीं बोलते. जब तक कोई कठोर व गिरफ्तार की कार्रवाई नहीं होगी हम चुप नहीं बैठेंगे. हमनें कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को सोमवार सुबह उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

उधर मौलाना द्वारा दिए गए बयान के बाद बूंदी कोतवाली थाना परिसर में दोनों समाजों की शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, एसपी जय यादव सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. दोनों पक्षों की ओर से प्रशासन ने हो रहे विवाद को लेकर समझाने की कोशिश की. लेकिन बैठक में हिंदू पक्ष ने मौलाना द्वारा दिए गए आपत्तिजनक औऱ भड़काऊ बयान पर कार्रवाई की मांग की और कहा कि संविधान के तहत कार्रवाई हो.


उधर मुस्लिम पक्ष ने भी कहा कि आवेश में आकर मौलाना ने इस तरीके से बयान दिया है. हम प्रशासन को विश्वास दिलाते हैं कि संविधान के अनुसार जो कार्रवाई होगी हम उसमें सहयोग करेंगे. उधर बैठक में एक व्यापारी ने कहा कि मौलाना द्वारा दिए गए बयान के बाद हम दहशत में है अगर कार्रवाई नहीं की तो अब बूंदी बंद का आह्वान करेंगे. बैठक में कई बार ऐसी स्थिति भी बने कि दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने भी हो गए लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें शांत करवा दिया.


यह भी पढ़ें:


World Environment Day: राजस्थान के इस जिले में है सबसे साफ हवा, जानिए क्या है इसकी वजह


Jodhpur News: धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, सीएम गहलोत से की ये मांग