(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jhunjhunu News: एनडीए के उपराष्ट्रपति उमीदवार जगदीप धनखड़ के गांव में मना जश्न, जानें कैसा रहा है अब तक का सफर
Rajasthan News: राजस्थान के झुन्झुनू से ताल्लुक रखने वाले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की स्कूली शिक्षा राजस्थान में ही हुई और इसके बाद उनका लंबा राजनीतिक सफर रहा है.
Jagdeep Dhankhar Profile: राजस्थान (Rajasthan) के झुन्झुनू (Jhunjhunu) जिले के गांव किठाना (Kithana) में 18 मई 1951 में जन्मे पश्चिम बंगाल में राज्यपाल (West Bengal Governor) के पद पर कार्यरत जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankhar) को एनडीए (NDA) ने उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार (Vice President Candidate) बनाया है. इस घोषणा के साथ ही पूरे झुंझनू जिले में खुशी का माहौल हो गया. जैसे ही बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इसकी घोषणा की, किठाना गांव में मिठाइयां बंटने लगीं और सभी ग्रामीण एक दूसरे को बधाई देने लगे.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शुरूआती शिक्षा पैतृक गांव किठाणा में ही सरकारी स्कूल में हुई थी. पांचवीं के बाद धनखड़ की शिक्षा घरढांणा के सरकारी स्कूल में हुई. वह गांव के अन्य बच्चों के साथ पैदल ही घरढांणा जाते थे. आगे की पढ़ाई उन्होंने चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से पूरी की. उच्च शिक्षा के लिए वह राजस्थान यूनिवर्सिटी गए. 30 जुलाई 2019 में उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की शपथ ली थी.
यह भी पढ़ें- Kota News: जगदीप धनखड़ से पहले राजस्थान के इन नेताओं का नाम है इतिहास में दर्ज, संभाल चुके हैं ये संवैधानिक पद
जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर
राजस्थान के झुन्झुनू से ताल्लुक रखने वाले जगदीप धनखड़ केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. वह झुन्झुनू से 1989 से 91 तक जनता दल से सांसद रहे. इसके बाद वह कांग्रेस में चले गए. उन्होंने किशनगंज और अजमेर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2003 में धनखड़ बीजेपी में शामिल हो गए. धनखड़ सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि जाने-माने वकील भी हैं. वह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
गांव में ऐसे खुशी मना रहे बचपन के साथी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति उमीदवार बनाए जाने के बाद किठाणा गांव में जश्न का माहौल है. धनखड़ के बचपन के साथी एक-दूसरे को बधाइयां देकर और मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए.