Kota News: लम्बे समय से चली आ रही किसानों की मांग के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के प्रयासों से सरसों किसानों (Mustard Farmer) के लिए राहत भरी खबर आई है. किसानों से अब प्रतिदिन 25 क्विंटल की जगह 40 क्विंटल सरसों की खरीद होगी. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद राजस्थान राज्य सहकारी क्रय- विक्रय संघ ने सभी खरीद केंद्रों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है.
करीब 3 माह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एमएसपी पर सरसों खरीद के आदेश जारी किए थे. इस आदेश के तहत प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल सरसों ही खरीदा जा रहा था. वहीं सरसों का उत्पादन अधिक होने के कारण किसान सरकार से मांग कर रहे थे कि चने की ही तरह प्रति किसान सरसों की भी 40 क्विंटल की खरीद की जाए.
लोकसभा स्पीकर के दौरे के समय किसानों ने रखी थी ये मांग
पिछले दिनों स्पीकर ओम बिरला के संसदीय क्षेत्र दौरे के दौरान सरसों किसानों ने इस संबंध में उनसे आग्रह किया था. दिल्ली पहुंचने के बाद स्पीकर बिरला के निर्देशों पर अधिकारी निरंतर इस मामले को फॉलो करते रहे. इसके बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने खरीद सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने के आदेश जारी कर दिए. आदेश मिलने के बाद राजस्थान राज्य सहकारी क्रय- विक्रय संघ लि ने सभी खरीद केंद्रों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है.
हाड़ौती संभाग में होती है बम्पर पैदावार
हाड़ौती संभाग के कोटा में सरसों की बम्पर पैदावार होती है. इस वर्ष कोटा संभाग में अनुमानित 3 लाख 51 हजा 698 हैक्टेयर में बुवाई की गई थी. जबकी 7 लाख 30 हजार 790 मैट्रिक टन उत्पादन हुआ है. सरकार की तरफ से 5450 रुपये प्रति क्विंटल इसका समर्थन मूल्य रखा गया. ऐसे में सरसों उत्पादक किसानो को खरीद सीमा बढ़ाए जाने से अब लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: दो हजार की नोटबंदी पर जयपुर के लोगों की अलग-अलग राय, जानें- क्या कहा?