Rajasthan News: अगर हम वीकेंड (weekend) या हॉलिडे (holiday) पर घर से बाहर निकलने का प्लान बनाते हैं तो कोई भी टूरिस्ट सिटी की तरफ रुख करते हैं, क्योंकि शहरों में हर प्रकार की सुविधाएं मिल जाती हैं. आपको बता दें कि जिस प्रकार के टूरिस्ट प्लेस शहरों में होते हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थल गांवों में भी हैं, लेकिन वहां तक पर्यटक पहुंच नहीं पाते हैं. अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने एक पहल की है. इसमें देशभर के सभी गांव में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिता होगी. इसमें चयनित चुनिंदा गांव बेस्ट टूरिस्ट विलेज का खिताब जीतेगा.ऐसे में आईए जानते हैं क्या है प्रतियोगिता और इसके फायदे क्या होंगे.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर पर्यटन मंत्रालय ने आवेदन पोर्टल जारी किया है. यहां विभिन्न गांव आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें हैं. वहीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिला स्तर पर 15 अप्रैल तक www.rural. tourism.gov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि गांव की तरफ से कोई भी गांव में रहने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकेंगे. आवेदन करने के लिए मूल्यांकन का भी आधार होगा. इसमें सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक संसाधनों का संवर्धन और संरक्षण, आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरणीय स्थिरता, पर्यटन विकास और मूल्य श्रृंखला एकीकरण, शासन और पर्यटन की प्राथमिकता, इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सुरक्षा और बचाव के तरीकों का आधार रहेगा.
यह होंगे फायदे
चयनित गांव देशभर में चर्चा में आएंगे जिससे पर्यटक उस गांव देखने पहुंचेंगे. इससे गांवों में रोजगार बढ़ेगा, वहीं अगर गांव में पर्यटन बढ़ेगा तो कई इन्वेस्टर वहां पहुंचेंगे और विकास कार्य भी होंगे. साथ ही गांव मुख्य धारा से जुड़ेंगे, रोड, लाइट, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बढ़ेगी. प्रतियोगिता की बात करें तो पहले जिला स्तर पर गांव चयनित होंगे फिर राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट तीन गांवों का चयन होगा.