Tonk News: आप कार से सफर कर रहे हों और ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट की फोटो खींच ले. कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आए कि हेलमेट नहीं पहनने की वजह से आपका एक हजार रुपए का चालान बन गया है. आप सोचेंगे ये कैसा चालान हुआ? अब कार में भी हेलमेट पहनना पड़ेगा क्या? लेकिन ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से सामने आया है. उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. अगर आप उत्तर प्रदेश जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं. हो सकता है कहीं आपके साथ भी ऐसा हो जाए. मथुरा की ट्रैफिक पुलिस ने कार सवार को हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक हजार रुपए का चालान थमा दिया.


मथुरा की ट्रैफिक पुलिस का अजीब कारनामा


राजस्थान के टोंक निवासी अमिताभ गुप्ता होली मनाने के लिए मथुरा 16 मार्च की रात निकले थे. 17 मार्च को मथुरा पहुंचे और 18 मार्च की सुबह कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए निकले. अमिताभ गुप्ता अपनी कार को सड़क के नीचे पार्क कर बिना मोबाइल लिए चले गए. मंदिर से वापस लौटने पर कार में मोबाइल चेक किया. मोबाइल में एक मैसेज आया हुआ था कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण आपका चालान काटा गया है. गुप्ता को जल्दी राजस्थान आना था. अपने घर पर पहुंचने पर उन्होंने कंप्यूटर में चेक किया. पता चला कि फोर व्हीलर में हेलमेट नहीं पहनने का चालान कटा है. चालान देख कर गुप्ता हैरान हो गए.


Rajasthan Heat: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, मार्च के महीने में ही हुआ लोगों का बुरा हाल


'कार' में हेलमेट नहीें पहनने पर काटा चालान


उन्होंने इस सिलसिले में मथुरा पुलिस को मेल किया है. मथुरा जिले में सड़क किनारे खड़ी कार का फोटो के साथ वाहन मालिक का चालान काटा गया. चालान में लिखा था कि चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए था. मजे की बात है कि उस समय कार में कोई शख्स मौजूद भी नहीं था. कार सड़क किनारे खड़ी की गई थी. चालान का मैसेज आने के बाद कंप्यूटर में चेक करने पर खुलासा हुआ. गुप्ता ने मथुरा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. 


Rajasthan Politics: राजस्थान में विधायक दिव्या मदेरणा ने शराब वाले बयान पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा, जानें पूरा मामला