(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota News: 'चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' का 20 जनवरी से आगाज, 71 देशों की 903 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
Chambal International Film Festival 2023: फेस्टिवल के डायरेक्टर ने बताया कि फेस्टिवल में शार्ट फिल्म्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्म्स व एनिमेशन फिल्म्स दिखाई जायेंगी.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में लंबे समय से आयोजित हो रहा चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार विशेष होने वाला है. चंबल इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन 20 व 21 जनवरी को कोटा में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देश विदेश के कलाकार यहां आएंगे. चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 सीजन 6 का पोस्टर विमोचन किया गया. वहीं डॉ ब्रजेश माहेश्वरी और अमन माहेश्वरी इस आयोजन को कोटा के लिए एक नई पहल बताया है. उन्होंने कहा कि कोटा की पहचान आज चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है. बहुत शिद्दत के साथ इस फेस्टिवल का आयोजन पिछले 6 सालों से किया जा रहा है.
दुनिया भर की फिल्मों की कोटा में स्क्रीनिंग एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. दूसरें देशों की फिल्में वहां की संस्कृति, कला और भाषा की परिचायक होती है. फिल्में समाज का आईना होती हैं और अपनी बात कहने का जरिया भी होती है. अमन माहेश्वरी ने कहा कि औद्योगिक और शिक्षा की नगरी कोटा अब फिल्मों की नगरी भी बनती जा रही है और यहां की सुंदरता विश्व में फिल्मकारों तक पहुंच रही है. फिल्मकार इन दिनों नई और अनोखी कहानियां दर्शकों को दिखा रहे हैं.
71 देशों की 903 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
फेस्टिवल के डायरेक्टर व संस्थापक डॉ कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में शार्ट फिल्म्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्म्स व एनिमेशन फिल्म्स दिखाई जायेंगी. भारत व विदेशों से चयनित फिल्मकार कोटा में कार्यक्रम के दौरान आयेंगे. चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत के अतिरिक्त अमेरिका, जर्मनी, रशिया, बेल्जियम, डेनमार्क, ब्राजील, फ्रांस, फिनलैंड, इटली, सिंगापुर, हंगरी, जापान, नीदरलैंड, यूके, चीन, कोरिया, स्वीडन, कनाडा, मलेशिया, पोलैंड, रोमानिया, इजराइल, टर्की, नोर्वे आदि 71 देशों की 903 फिल्में हैं.
डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, तमिल, बांग्ला, तेलुगु, इटैलियन, जर्मन, चाइनीज, स्पैनिश, अरेबिक, क्रोएशियन, कन्नड, रशियन आदि भाषाओं के अतिरिक्त मूक फिल्में भी दिखाई जाएंगी. कार्यक्रम में चुनिंदा फिल्मों के ट्रेलर और विदेशी फिल्मकारों के शुभकामना वीडियो भी दिखाए जाएंगे.