Chambal River Front: कोटा में नवनिर्मित चंबल रिवर फ्रंट देखने का क्रेज लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है. जैसे ही वेबसाइट ओपन होती है तो कोटा जिले के लोग तीनों स्लॉट में क्यूआर कोड के माध्यम से अपना टिकट बुक कर लेते हैं. अब कोटा ही नहीं प्रदेश के बाहर से भी लोग चम्बल रिवर फ्रंट देखने आने लगे हैं.
मुफ्त में मिल रही एंट्री
वहीं कोटा के हजारों लोगों ने क्यूआर कोड प्राप्त कर टिकट विंडो से जीरो टिकट प्राप्त निशुल्क प्रवेश कर रहे हैं. चम्बल रिवर फ्रंट को देखने वालों की संख्या बढने से अब प्रतिदिन 8 हजार लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. पहले प्रतिदिन चार हजार लोग देख रहे थे.फाउंटेन शो के अद्भुत नजारो को लोग टकटकी लगाकर देखते रहे.रिवर फ्रंट के दोनों छोर पर प्रत्येक मॉन्यूमेंट्स घाटों को देखकर लोग उत्साहित हो रहे हैं. फाउंटेन के नजारे जहां पानी के बीच अठखेलियां कर रहे हैं वहीं रंगीन रोशनी के बीच दृश्य और भी मनोहारी दिख रहा है.फाउंटेन शो के अद्भुत नजारो को लोग टकटकी लगाकर देखते रहे.
विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल की सौगात- अनिल पाटिल
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल ने चंबल रिवर फ्रंट को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कोटा को बेहतरीन पर्यटन स्थल की सौगात मिली है. कोटा को विश्व स्तरीय पहचान इस चंबल रिवर फ्रंट से मिलने जा रही है. रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर पर कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल ने विजिट की और कहा कि जल्द ही वो परिवार के साथ वापस आएगे.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल ने चंबल रिवर फ्रंट को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कोटा को बेहतरीन पर्यटन स्थल की सौगात मिली है. कोटा को विश्व स्तरीय पहचान इस चंबल रिवर फ्रंट से मिलने जा रही है. रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर पर कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल ने विजिट की और कहा कि जल्द ही वो परिवार के साथ वापस आएगे.
बीजेपी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
दरअसल बीते 13 सितम्बर को चम्बल नदी के किनारे बने 6 किमी लम्बे हैरिटेज चम्बल रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान चंबल नदी में गत दिनों तेज बारिश के चलते कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े. इसके बाद चंबल नदी के तेज प्रवाह से नवनिर्मित रिवर फ्रंट की फर्श, सीढ़ियां, रेलिंग और दीवारों पर लगी टाइल्स और पत्थर टूट कर बिखर गई. इसको लेकर अब बीजेपी गहलोत सरकार को जमकर घेरने में लगी हुई है.
दरअसल बीते 13 सितम्बर को चम्बल नदी के किनारे बने 6 किमी लम्बे हैरिटेज चम्बल रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान चंबल नदी में गत दिनों तेज बारिश के चलते कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े. इसके बाद चंबल नदी के तेज प्रवाह से नवनिर्मित रिवर फ्रंट की फर्श, सीढ़ियां, रेलिंग और दीवारों पर लगी टाइल्स और पत्थर टूट कर बिखर गई. इसको लेकर अब बीजेपी गहलोत सरकार को जमकर घेरने में लगी हुई है.