Chambal River Incident: राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैला देवी माता के दरबार में चैत्र की नवरात्रि में लक्खी मेला लगता है. माता के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगाकर मन्नत मांगते हैं और कई श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर पैदल चल कर ही माता के दर्शन करने आते हैं. कैलादेवी के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड से श्रद्धालु पहुंचते हैं. 


आज भी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के चिलांद गांव से 17 लोगों का जत्था पैदल ही कैला देवी माता के दर्शन के लिए आया था, लेकिन कैला देवी के दरबार में पहुंचने से पहले ही आज सुबह करौली के मंडरायल थाना क्षेत्र में रोंधई गांव के पास छोई घाट में चम्बल पार करते समय यह हादसा हो गए और पदयात्री चम्बल नदी में फंस गए. श्रद्धालु जब डूबने लगे तो उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों को बाहर निकला. लेकिन तब तक 7 लोग पानी में डूब गए.


प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर 
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.


रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला कल्लो और एक पुरुष देवकीनंदन के शव नदी से बाहर निकाले जा चुके है. रेस्क्यू अभी भी जारी है. बताया जा रहा है अभी 5 श्रद्धालु रुक्मणि पत्नी दीपक, लवकुश पुत्र थान सिंह, ब्रजमोहन पुत्र पप्पू,अलोपा बाई पत्नी देवकीनंदन और रशिम पत्नी सुनील लापता हैं, जिनकी गोताखोर तलाश कर रहे हैं.


मंत्री ले रहे पल-पल की खबर 
बताया गया है कि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा घटना की पल-पल की जानकारी फोन द्वारा अधिकारियों से ले रहे है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.


क्या कहना है जिला कलेक्टर का 
करौली के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह का कहना है की 17 लोग मध्य प्रदेश की साइड से कैला देवी माता का जो मेला है उसके लिए पैदल आ रहे थे. चम्बल नदी को पार करते समय बहाव की वजह से उसमे बह गए उसमें से लगभग 10 लोगों को जिन्दा बचा लिया गया है. मध्य प्रदेश से भी संपर्क बना रखा है. उस साइड में दो लोगों के शवों की जानकारी मिल रही है. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सिविल डिफेंस की टीम ब्रिज की साइड में तलाश करने की कोशिश में लगी है. दो शव निकाले जा चुके है 5 अभी भी लापता हैं.


यह भी पढ़ें: Mhow News: महू में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत पर सियासत, कमलनाथ ने FIR को बताया 'दबाव में लिखा हुआ'