(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Rain: उदयपुर में बारिश ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, रातभर स्कूल में फंसे रहे बच्चे, SDRF ने नाव से किया रेस्क्यू
Udaipur News: सुबह 8 बजे के बाद अचानक मदार बांध ओवरफ्लो हो गया. स्कूली बच्चों के गांव जाने वाली दोनों पुलिया पर ढाई फिट पानी का बहाव हो गया जो रात तक नहीं उतरा. SDRF टीम ने सुबह रेस्क्यू किया.
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में बारिश ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार रात से लगातार हुई बारिश ने कुछ कॉलोनियों में पानी भरा तो एक स्कूल में फंसे बच्चों को स्कूल में ही रात गुजरनी पड़ी. बड़ी बात तो यह है कि 16 साल बाद शहर के बीच से गुजर रही आयड़ नदी उफान पर थी. नदी में 12 फिट लेवल से पानी का बहाव चल रहा था. इधर कलेक्टर ने निचले क्षेत्र में आने वाले गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही ऐसे क्षेत्र के लोगों को घर खाली कर राहत केंद्र में जाने का निवेदन किया है.
शिक्षक-छात्र स्कूल में फंसे
शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर मदार बांध है जिसके ओवरफ्लो होने के बाद फतहसागर झील में पानी आता है. सोमवार रात को तेज बारिश हुई और मंगलवार सुबह बच्चे स्कूल चले गए. सुबह 8 बजे के बाद अचानक मदार बांध के ओवरफ्लो का बहाव बढ़ा तो स्कूली बच्चों के अपने गांव जाने वाली दोनों पुलिया पर ढाई फिट लेवल पर पानी का बहाव हो गया जो रात तक नहीं उतरा. इसके बाद कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एसडीआरएफ की मदद से बच्चों के पास खाना और बिस्तर भेजें. हालांकि आस पास कुछ ही घर थे जिन्होंने भी मदद की. सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नाव के माध्यम से सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
Jalore: भारी बारिश के चलते जालोर में 24 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षक रहेंगे उपस्थित
2006 के बाद ऐसा नजारा
उदयपुर में वर्ष 2006 में इतिहास में पहली बार हुआ था कि एक क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हुए थे. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार कई दिनों बारिश होने के कारण आयड़ नदी उफान पर थी. इसी कारण आयड़ नदी से सटे आयड़ क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. घरों में पानी घुस गया था. इसके बाद मंगलवार को आयड़ नदी का तेज बहाव दिखा. इससे दो कॉलोनियों में रात को 2 फिट तक पानी भर गया. हालांकि किसी कॉलोनी वासी को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी.
गांवों में हुआ अलर्ट जारी
जल संसाधन विभाग ने नोटिस जारी किया है कि उदयपुर के उदयसागर बांध के कैचमेंट में भारी बारिश होने और उपर के तालाबों में जल स्तर में निरन्तर बढोतरी और गेट खोले जाने से उदयसागर बांध में जल की बढ़ोतरी हो रही है जिससे बांध के आस पास के गावों में जलभराव के कारण जनहानि और पशुहानी होने की संभावना है. अतः राजस्व ग्राम लकडवास, मटुन, भोइयो की पंचोली, खरबडिया, कानुपर खेगरो की भागल, टीलाखेडा, कमलोद, पनवाडी और नदीवाला खेडा में इस बारे में सूचित किया जाए. बता दें कि उदयपुर में बारिश का दौर अब भी नहीं थमा है. सुबह 8 बजे तक बारिश होती रही. वहीं अब भी बारिश का अलर्ट जारी है.