Bundi News: राजस्थान में वन्य जीव सप्ताह के दौरान प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में जब 500 से अधिक स्कूली बच्चे टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे. इसको लेकर वाइल्ड लाइफ से जुड़े अधिकारियों ने तैयारी कर ली है. इस शैक्षिक भ्रमण को लेकर बच्चों को वन्यजीव, वनस्पतियों जंगल को करीब से जाने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में प्रतिदिन टाइगर रिजर्व का भ्रमण करवाया जाएगा, जिसके लिए सवारी कंटेनर मंगवाए गए हैं. एक हफ्ते तक यह बच्चे वन्य जीव का भ्रमण कर सकेंगे. जबकि प्रदेश के अन्य विषधारी-जंगलों में भी शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों को जंगल में घूमने का मौका मिलेगा. 


एक हफ्ते तक होगी विजिट
दरअसल, बूंदी रामगढ़ विषधारी के रिजर्व बनने के बाद यह पहला मौका है, जबकि इतनी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को यह भ्रमण करवाया जा रहा है. वाइल्ड लाइफ का कहना है कि हमारा बच्चों को वन्यजीवों व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. इस भ्रमण में टाइगर रिजर्व के आसपास बसे गांवों, कोर व बफर के गांवों के बच्चों को ले जाया जाएगा. वन, वन्यजीव, वनस्पतियों की जानकारी देने के लिए संबंधित रेंजर सहित वाइल्ड लाइफ का जाब्ता मौजूद रहेगा. जिस संबंधित स्कूल के बच्चे भ्रमण पर जाएंगे, अगले दिन वहां प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस भ्रमण में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा.


इन विशेषताओं को समेटे हुए है टाइगर रिजर्व
राजस्थान के चार टाइगर रिजर्व में कई प्रकार की विशेषताएं हैं, जहां इन बच्चों को घुमाया जाएगा. इन टाइगर रिजर्व में बड़ी तादाद में बाघ-बाघिन का जोड़ा, रीछ, पैंथर, सियार, लोमड़ी, जरख, जंगली बिल्ली, जंगली सुअर, नेवला, चीतल, सांभर, नीलगाय, खरगोश सहित कई प्रकार के सांप, पक्षी मिलते हैं. वनस्पति की दृष्टि से भी इन जंगलों का कोई जवाब नहीं है. इसके अलावा खेर, जामुन, सालर, बड़, पीपल, गुलर सहित विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां पाई जाती हैं. 


बच्चों को करेंगे जागरूक 
डीसीएफ संजीव शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक के बीच वन्य जीव हफ्ते मनाया जाता है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. पहले वन्य जीव से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार प्रतियोगिता के साथ-साथ जनरल का भ्रमण में करवाया जा रहा है. बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य वन्यजीव सप्ताह के तहत बच्चों को रिजर्व से टाइगर रिजर्व में जंगल का भ्रमण करवाया जाएगा. जिसमें वन्यजीव का नाम, उसका भोजन, प्रजनन सहित अन्य जानकारी दी जाएंगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: महिला निधि से राजस्थान की महिलाओं को ऐसे होगा फायदा, CM गहलोत ने दी 25 करोड़ रुपये की मंजूरी


Subsidy Offer: बिजली के बिल पर किसानों को मिल रही है 12,000 रुपये की सब्सिडी, लाखों किसान उठा रहे हैं फायदा