एक्सप्लोरर
उदयपुर: CISF जवान बताकर ज्वैलरी शोरूम में की लूट, मारपीट में मालिक की मौत, लोगों ने की धुनाई
Udaipur News: सीआईएसएफ के जवान और उसके साथियों ने मिलकर एक ज्वैलरी शो रूम में लूट की और शोरूम के मालिक से मारपीट की. इस हमले में उसकी मौत हो गई.
![उदयपुर: CISF जवान बताकर ज्वैलरी शोरूम में की लूट, मारपीट में मालिक की मौत, लोगों ने की धुनाई Rajasthan News: CISF jawan looted jewellery showroom in Udaipur ann उदयपुर: CISF जवान बताकर ज्वैलरी शोरूम में की लूट, मारपीट में मालिक की मौत, लोगों ने की धुनाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/f6c604b47ad0c80f501c7f13aff46c211711094240336124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उदयपुर में लूट कांड
Source : Vipin Solanki
Udaipur News: उदयपुर शहर के बीच सरे आम बड़ी वारदात हुई. यहां सीआईएसएफ के कथित जवान और उसके साथियों ने मिलकर एक ज्वैलरी शोरूम में लूट की और शोरूम के मालिक के साथ मारपीट की. इसके बाद मालिक की मौत हो गई. यही नहीं सोना-चांदी के जेवर लेकर भागते समय लोगों पर फायरिंग की.
बाद में इकट्ठी हुई भीड़ में इन जवानों को पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. बाद में पहुंची पुलिस ने आरोपी सीआईएसएफ जवान को हिरासत में ले लिया. अन्य फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. दिनदहाड़े बड़ी वारदात होने पर लोगों ने आक्रोश भी जताया.
ज्वैलरी शोरूम में घुसे, मालिक के साथ मारपीट की
शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के व्यस्त अशोकनगर मेन रोड पर स्थित जैनम ज्वैलर्स का मामला है. ज्वैलर्स दुकान में करीब सवा तीन बजे तीन युवक स्वयं को सीआईएसएफ का जवान बताते हुए घुसे. मालिक अनिल पचौरी जैन द्वारा विरोध करने पर तीनों युवकों ने उसके साथ हाथापाई की और गला दबा दिया. जिससे दम घुटने से अनिल की मृत्यु हो गई.
पुलिस यह तो कहा रही है कि शरीर पर चोट के निशान हैं, लेकिन मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. ये जवान यहां से करीब डेढ़ किलो सोने के जेवर से भरा बैग लूटकर ले गए. लोगों का कहना है कि दुकान के बाहर फायरिंग हुई, लेकिन पुलिस को इसके साक्ष्य नहीं मिले.
आरोपी ने युवक पर फायरिंग कर स्कूटी लूटी
आरोपी ज्वैलरी शॉप से लूट की वारदात कर भागे जिसमें से एक आरोपी शहर के आयद क्षेत्र में घुसा. यहां एक युवक स्कूटी पर बैठा था, जिस पर फायरिंग की. गनीमत रही युवक बच गया. फिर आरोपी स्कूटी लेकर वहां से भागा लेकिन कुछ ही आगे चिल्लाने की आवाज से भीड़ जमा हुई और आरोपी सीआईएसएफ जवान को दबोच लिया.
इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की. पुलिस मौके पर आई और आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ के गई और हॉस्पिटल ने उपचार करवाया. पुलिस ने सोने के जेवर से भरा बैग भी जब्त कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम हरियाणा निवासी विकास चौधरी है. उसके साथियों का नाम अभिषेक और संदीप बताया जा रहा है. यह दोनों भी रोहतक के ही रहने वाले हैं.
पुलिस ने की फायरिंग
प्राथमिक उपचार करवाकर जब आरोपी को भूपालपुरा थाने से शहर के ही अन्य प्रतापनगर थाने ले जाया जा रहा था. इस समय आरोपी सीआईएसएफ जवान ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उस पर फायरिंग की. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और घायल हो गया.
क्या कहा पुलिस ने?
डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि पकड़ा गया युवक रोहतक निवासी विकास चौधरी है. उसके कब्जे से लूटा गया सोना बरामद कर लिया गया है. उसे घायल अवस्था में एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं उसके दोनों साथी अभिषेक और संदीप की तलाश मेंं शहरभर में नाकाबंदी की गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion