Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) से दो समुदाय के बीच जमकर झगडे़ व पथराव का मामला सामने आया है. तकनीकी शिक्षा राज्यमन्त्री डॉ. सुभाष गर्ग (Subhash Garg) ने भरतपुर पहुंचकर सर्किट हॉउस में अधिकारीयों से रात को हुए झगडे की जानकारी ली. उसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में सभी समाज के लोगों के साथ शान्ति वार्ता कर आपसी भाईचारा और शान्ति बनाये रखने की अपील की. 


मंत्री डॉ. गर्ग के साथ शांति वार्ता में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ,आईजी पुलिस प्रसन्न कुमार खमेसरा जिला कलेक्टर आलोक रंजन एसपी श्याम सिंह के अलावा जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. शान्ति वार्ता में रात में हुये झगडे को लेकर समाज के गणमान्य लोगों व धर्मगुरुओं से बातचीत कर दोनों पक्षों को सुना और आपसी भाईचारा बनाए रखने पर समझाइश की.


क्या है पूरा मामला?


मामला 2013 को हुए झगड़े से जुड़ा हुआ है, दो समुदायों के झगड़े के केस में एक समुदाय के कुछ लोगो को कोर्ट द्वारा 600 रुपये का जुर्माना लगाकर बरी कर दिया गया था तो वह जश्न मना रहे थे. जश्न में डीजे को बजाने को लेकर आपस मे कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते जमकर पथराव और कांच की खाली बोतलें फेंकनी शुरू हो गई.  सूचना पर भारी पुलिस तैनात की गई तो कुछ लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


Rajasthan News: राजस्थान में मदरसों में बोर्ड फीस माफ करने को लेकर विवाद, पूर्व शिक्षा मंत्री ने गहलोत सरकार को दी चेतावनी


शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई 


शांति वार्ता के बाद प्रेस से वार्ता करते हुए मन्त्री डॉ. गर्ग ने कहा की रात को दो पक्षों में जो झगड़ा और पथराव हुआ. साथ ही शान्ति भंग करने की कोशिश भी हुई. पुलिस व जिला प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. ऐसी घटना दोबारा न हो और कोई अफवाह नहीं फैले इसलिये शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई है. जिसमे जिले के सभी आला अधिकारी के अलावा समाज के धर्मगुरुओं को बुलाया गया. जिसमे सभी समाज के गणमान्य लोग पहुंचे दोनों पक्षों ने कुछ मांगे रखी है. एक पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है तो वही दूसरे पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


Jodhpur: दंगों की जांच करने जोधपुर पहुंची SIT टीम, घटनास्थल से जुटा रही जानकारी