Jhunjhunu News: झुंझुनूं में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बना रहे योजना
सीएम अशोक गहलोत ने झुंझुनूं में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार गरीबों को केंद्र में रखकर योजना बना रही है. जिससे लाखों परिवारों को फायदा मिला है.
![Jhunjhunu News: झुंझुनूं में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बना रहे योजना Rajasthan News CM Ashok Gehlot address a public meeting in Jhunjhunu free electricity ANN Jhunjhunu News: झुंझुनूं में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बना रहे योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/84bc57b9f5430c349547dc4739c0ec741662789263519449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झुंझुनूं जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने गुढ़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीबों को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है. बिजली बिलों में अनुदान देने से लाखों किसानों को राहत मिली है. घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त दी गई है. जिससे लाखों परिवारों को फायदा मिला है.
देश में महंगाई से जनता दुखी
सीएम गहलोत ने शुक्रवार से शुरू हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में कहा कि योजना के तहत 800 करोड़ रुपये का प्रावधान कर शहरी लोगों को रोजगार की गारंटी दी गई है. उन्होंने कहा कि देश में जनता महंगाई से दुखी है. ऐसे में हम लोगों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य सरकार चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपये तक का कवर दे रही है. महंगा उपचार, जांच और दवाइयां निशुल्क दी जा रही है, जिससे आमजन को राहत मिल रही है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज खोला जा रहा है.
Shradh Puja 2022: कैसे करें श्राद्ध की पूजा, जानिए किसे है श्राद्ध करने का अधिकार
लम्पी पर राज्य सरकार उठा रही है प्रभावी कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 1.35 करोड़ परिवारों की महिला मुखिया को निःशुल्क स्मार्टफोन और 3 साल तक इंटरनेट सेवा देने जा रही है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के द्वारा वंचित तबके के विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर रहे हैं. सड़क परिवहन के क्षेत्र में राज्य सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में किए बेहतरीन प्रबंधन से दुनिया भर में राज्य का नाम हुआ है. वहीं लम्पी रोग के नियंत्रण के लिए भी राज्य सरकार ने प्रभावी कार्य किया है.
प्रदेश में खेल संस्कृति का विकास
सीएम गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है और खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बन रहा है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है और सवा दो लाख से अधिक टीमें बनीं. खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार खिलाड़ियों को 'आउट ऑफ टर्न' नौकरी दे रही है. वहीं पदक विजेताओं के लिए तीन करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया है. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुरवाटी प्रीमियर लीग के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
आमजन को मिल रही है मंहगे इलाज से राहत
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि झुंझुनूं में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. चिरंजीवी योजना की वजह से आमजन को महंगे इलाज से राहत मिली है. उदयपुरवाटी में भूजल स्तर में गिरावट को देखते हुए 950 करोड़ रुपये बजट की योजना पर काम चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)