(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundi News: बूंदीवासियों की सालों पुरानी मांग हुई पूरी, सीएम गहलोत ने इस काम लिए दी 1 करोड़ 28 रुपये की मंजूरी
माटुंदा रोड से लेकर रायथल गांव तक 21 किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत थी. जिसमें 19 किलोमीटर तक डामरीकरण सेंशन थी. वहां डामर की सड़क बना दी गई.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने सड़क के लिए 1 करोड़ 28 लाख रुपये की मंजूरी दी है. दरअसल लंबे समय से शहर के नैनवा रोड तिराहे से माटुंदा रोड तक 2 किलोमीटर लंबी सीसी सड़क बनाने की मांग की जा रही थी. लोगों का सड़कों पर विरोध भी देखा जा रहा था. इस पर मांग को पूरा करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने राशि को मंजूरी दे दी है. वहीं सीएम के इस फैसले के बाद अब सालों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी.
वहीं सड़क बन जाने से करीब क्षेत्र के 20 हजार लोगों को फायदा होगा. वर्तमान में मानसून के चलते सड़क पूरी तरह से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. मलबा होने के कारण आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं पैदल चलने वाले लोगों को तो निकलना तक मुश्किल हो जाता है. लोग बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति होने के चलते इस सड़क से निकल तक नहीं पाते.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत थी सड़क
बता दें कि माटुंदा रोड से लेकर रायथल गांव तक 21 किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत थी. जिसमें 19 किलोमीटर तक डामरीकरण सेंशन थी. वहां डामर की सड़क बना दी गई. वहीं माटुंदा रोड से लेकर माटुंदा रोड मुक्तिधाम तक इंटरलॉकिंग से सड़क बनाई जानी थी. लेकिन लोगों ने इंटरलॉकिंग सड़क बनाने से मना कर दिया और निर्माण कार्य को भी रोक दिया.
विरोध को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने राज्य सरकार को सीसी सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव भिजवाए. इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सीसी सड़क बनाने की स्वीकृति जारी कर दी है. अब जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया हो जाएगी और सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा. बता दें कि इस सड़क से शहर का करीब 20 हजार लोगों को फायदा होगा.
सरकार ने दी मंजूरी
शहर से सटे नैनवा रोड से शुरू होने वाले माटुंदा रोड की करीब 2 किलोमीटर लंबी यह सड़क इंटरलॉकिंग बनाई गई थी, जो बाद में ओवरलोड वाहनों के चलने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. नया बजट जारी हुआ तो इंटर लॉकिंग सड़क वापस से बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो लोगों ने इसका विरोध कर दिया. अब सरकार ने इसे सीसी सड़क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने, वित्तीय स्वीकृति जारी करने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की है.
वहीं इलाके में रहने वाले गुरमीत सिंह ने कहा है कि संघर्ष की जीत हुई है. अब यहां सीसी सड़क बन जाने से लोगों को फायदा होगा. सड़क भी लंबे समय तक चलेगी. साथ ही बड़े वाहन की आवाजाही से भी सड़क को नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे हालात हो रहे हैं कि मानो शहर नही किसी गांव में आकर बस गए हो. यह 2 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है. केवल मिट्टी और मिट्टी का मलबा ही बचा है. जिसमें आए दिन बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं. क्षेत्र में स्कूल सहित कई बड़े दफ्तर है जहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है. उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही यह सड़क माटुंदा गांव होते हुए बड़े कस्बों को जोड़ती है उन ग्रामीणों को भी दिक्कत होती है.
ये भी पढ़ें