Rajasthan News: राजस्थान की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे इन 51 कैदियों के लिए खुशखबरी! CM गहलोत ने किया ये बड़ा एलान
सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि राज्य के विभिन्न कारागाहों में सजा काट रहे 51 कैदियों को अच्छे आचरण के फलस्वरूप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त, 2022 को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
Rajasthan News: राजस्थान की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे 51 कैदियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने अहम फैसला लेते हुए बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने अच्छा आचरण करने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसको लेकर सीएम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.
51 कैदियों के लिए खुशखबरी
सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, "राज्य के विभिन्न कारागाहों में सजा काट रहे 51 कैदियों को अच्छे आचरण के फलस्वरूप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त, 2022 को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है."
राज्य के विभिन्न कारागाहों में सजा काट रहे 51 कैदियों को अच्छे आचरण के फलस्वरूप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त, 2022 को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 12, 2022
जुर्माना नहीं देने वाले भी होंगे रिहा
सीएम ने आगे लिखा, "इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी, अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष की आयु से अधिक के 5 पुरूष कैदी तथा अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल हैं. आर्थिक रूप से कमजोर कैदी अपनी सजा पूर्ण होने के बाद भी आरोपित जुर्माना राशि देने में असमर्थ होने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे."
ये भी पढ़ें
In Pics: राजस्थान में 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज, देखें तस्वीरें