Rajasthan Rural Olympics 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को एक दिवसीय प्रतापगढ़ और उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. प्रतापगढ़ में सभा और शिलान्यास के बाद सीएम गहलोत उदयपुर जिले के गोगुन्दा पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक में न सिर्फ बच्चों से बातचीत की बल्कि खुद मैदान में भी उतरे. कबड्डी में अंपायर, खिलाड़ी और व्यवस्थापक बने और हॉकी से शॉट मारा. इधर उन्होंने खिलाड़ियों से लेकर शिक्षा से जुड़ी घोषणाएं भी की. 


बने खिलाड़ी और अंपायर
सीएम गहलोत कबड्डी के मैदान में उतरे और पहले टॉस करवाकर अंपायर बने, फिर खिलाड़ी बनकर कबड्डी बोलते हुए दाव लगाने दूसरे पाले में पहुंचे. इसके बाद व्यवस्थापक बनकर मैदान से लोगों को बाहर किया. फिर हॉकी स्टिक उठाकर शॉट मारी. राजनीति से जोड़कर लोग कहने लगे कि अब पार्टी में वह सब खुद ही है. अंपायर भी खुद, खिलाड़ी भी खुद और व्यवस्थापक भी. बता दें कि अभी गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी चर्चाएं चल रही हैं. साथ ही राजस्थान में जो कलह है वह तो सभी के सामने है ही. 


उदयपुर के गोगुंदा में यह किये लोकार्पण और शिलान्यास 
1.75 करोड़ रूपये की लागत से तैयार केजीबीवी नांदेशमा ब्लॉक सायरा के आवासीय भवन का लोकार्पण.
6.07 करोड़ रूपए की लागत से उदयपुर की 20 पंचायत समितियों में बनने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम का शिलान्यास.
18.92 करोड रूपए की लागत से 88 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के विकास कार्यों का शिलान्यास.


प्रतापगढ़ में यह लोकार्पण एवं शिलान्यास
4.14 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित डाइट प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण.
2.80 करोड़ रूपए के बहुउद्देशीय खेल छात्रावास परिसर का शिलान्यास.
13 करोड़ रूपए के केसुंदा से भाटखेड़ा सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य.
20 करोड़ रूपए के प्रतापगढ़ से बिलेसरी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण.
25 करोड़ रूपए के बड़ीसादड़ी-छोटीसादड़ी-नीमच रोड के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य.
3 करोड़ रूपए के पण्डावा से मेहंदी खेड़ा सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य
50 करोड़ रूपए लाख के कुलथाना से सालमगढ़ सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य.
9 करोड़ रूपए के जाखम नदी पर पुलिया निर्माण के कार्य
6 करोड़ रूपए के लोहागढ़ से देवला सड़क टू-लेनिंग के कार्य
3 करोड़ रूपए के 50 बेड फील्ड हॉस्पिटल धरियावद का कार्य.
4.5 करोड़ रूपए की लागत के राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन टीमरवा.
4.5 करोड़ रूपए की लागत के राजकीय महाविद्यालय भवन भचुंडा.
4.5 करोड़ रूपए की लागत के राजकीय महाविद्यालय भवन पीपलखूंट.
1 करोड़ रूपए की लागत के लालगढ़ लवकुश वाटिका इको टूरिज्म प्रोजेक्ट का शिलान्यास.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: आदिवासी वोटर्स पर CM गहलोत की नजर, प्रतापगढ़ जिले को दी करोड़ों रुपए की सौगात


Jaipur News: दो दिन के राजस्थान दौरे पर पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, मदरसों के सर्वे और हिजाब पर कही ये बात