Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध झील फतहसागर है. यहां लोग बोटिंग और चाय, कॉफी का मजा लेने के लिए आते हैं. यहां स्थानीय लोग, वीवीआईपी या कोई नेता हो सब दिखाई दे जाते हैं. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात करें तो वह भी यहां जाने का मौका नहीं छोड़ते हैं. गुरुवार को उदयपुर दौरे के दौरान सीएम गहलोत दिनभर कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. इसके बाद रात को फतहसागर झील पहुंचे और यहां मुंबईया बाजार की एक दुकान में चाय की चुस्की ली. इस दौरान उनके साथ गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री अशोक चांदना भी थे. सीएम को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों का कहना है कि सीएम गहलोत फतहसागर झील पर स्थित मुंबइया बाजार में सालों से आ रहे हैं. जब वह सीएम थे तब भी आए थे और जब सीएम नहीं रहे तब भी आया करते थे. सीएम यहां की दुकानों के बाहर बैठते हैं और चाय की चुस्की लेते हैं. एक दो बार तो उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ मीटिंग तक भी की है. बता दें कि फतहसागर झील किनारे ही मुंबईया बाजार है जहां फास्टफूड, चाय-कॉफी की सालों से दुकानें चल रही हैं. झील पर इसी जगह ज्यादा लोगों की भीड़ जमा होती है, क्योंकि यहां के चाय और कॉफी काफी फेमस है.
इंद्रा रसोई का निरीक्षण भी किया
इधर देर शाम को राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के बाद समारोह स्थल गांधी ग्राउंड के पास ही देर शाम मुख्यमंत्री गहलोत ने इंदिरा रसोई संख्या 55 का औचक निरीक्षण किया. शहरी आजीविका केन्द्र की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित इस रसोई के भीतर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने रसोई संचालिका रानू व कुक से मुलाकात की. उन्होंने रसोई की सफाई और स्वच्छता को सराहा और खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान संचालिका से स्वयं सहायता समूह के गठन और उनके द्वारा संचालित आयजनक गतिविधियों के बारे में विस्तार से पूछा. सीएम ने रसोई को 10 में से 10 नंबर दिए.