Rajasthan: भारत जोड़ो सेतु राजस्थान की जनता को समर्पित, सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी एलीवेटेड रोड की सौगात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की जनकेंद्रित नीतियों व प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. राज्य की जीडीपी तेज गति से बढ़ी है.
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में बना भारत जोड़ो सेतु राजस्थान की जनता को समर्पित कर दिया है. सीएम ने 250 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एलीवेटेड रोड का लोकार्पण करने के साथ ही प्रदेश की जनता को 472 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को सौगात दी. एलआईसी भवन से सोडाला तक तिरंगा रोशनी से जगमगाती एलीवेटेड रोड से जयपुरवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने ही इस एलीवेटेड रोड का नाम ‘भारत जोड़ो सेतु’ रखने की घोषणा की है.
222 करोड़ की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास
सीएम ने 222 करोड़ रुपए की लागत की 6 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें 73.29 करोड़ की लागत से संकल्प नगर-सांझरियो में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पृथ्वीराज नगर में लगभग 53 करोड़ की लागत से व्यास मुख्य ट्रंक लाइन और अन्य कार्य, लूनियावास गोनेर रोड़ पर 14.65 करोड़ की लागत से और वंदेमातरम् मुहाना रोड़ पर 37 करोड़ की लागत से नाला निर्माण सहित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर परिसर में गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य शामिल है.
प्रदेशवासियों की खुशहाली राज्य सरकार का ध्येय
सीएम गहलोत ने लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण आई विभिन्न अड़चनों के बावजूद राज्य सरकार ने समयबद्ध रूप से एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा किया है. प्रदेशवासियों की खुशहाली ही राज्य सरकार का ध्येय है. विकास की इन योजनाओं के पूर्ण होने से आमजन को सुविधा मिलने के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. प्रदेश सरकार आमजन को एक उत्कृष्ट आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. राज्य सरकार ने यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने, सड़कों के विस्तारीकरण, नई सड़कों और ब्रिज का निर्माण, आमजन के लिए पार्क उपलब्ध कराने जैसे कार्य प्राथमिकता के साथ किए हैं. इससे जयपुर सहित राज्य के विभिन्न शहरों में उत्कृष्ट सड़क तंत्र व आधारभूत ढांचे का निर्माण हुआ है.
हर क्षेत्र में राज्य कर रहा प्रगति
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जनकेंद्रित नीतियों व प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. राज्य की जीडीपी तेज गति से बढ़ी है. वहीं प्रति व्यक्ति आय में 26.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य सरकार लगभग 3.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य कर रही है. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है. इन्वेस्ट राजस्थान समिट में लाखों करोड़ का निवेश राजस्थान में आ रहा है, जिससे निजी क्षेत्र में रोजगार सृजित होने के साथ राज्य की आय में भी वृद्धि होगी.
'भाईचारे और सद्भाव से देश का मान सम्मान'
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सभी संप्रदायों के बीच आपसी भाईचारा और सद्भाव देश के विकास के लिए आवश्यक है. सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. देश में आपसी समरसता स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का किसी भी प्रकार का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए. लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण में आलोचना व असहमति की महत्वपूर्ण भूमिका है.
'राजस्थान में उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर'
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार का कार्य शानदार रहा है. सरकार के प्रयासों से राजस्थान में उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है. कार्यक्रम में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, गंगा देवी, गोपाल मीणा, महापौर नगर निगम ग्रेटर शील धाभाई, महापौर नगर निगम हैरिटेज मुनेश गुर्जर सहित अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री की राजस्थान को सौगात
- 250 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एलीवेटेड रोड का लोकार्पण
- 222 करोड़ रुपए के 6 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
· राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर परिसर में गेस्ट हाउस का शिलान्यास
· सांझरिया में 43 एम.एल.डी. क्षमता के एसटीपी का शिलान्यास
· पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 1200 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन का शिलान्यास
· पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 600-900 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन का शिलान्यास
· लुनियावास-गोनेर रोड पर में ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास
· वन्देमातरम रोड-मुहाना मण्डी रोड पर मुख्य ड्रेनेज का कार्य का शिलान्यास
ये भी पढ़ें